हरिद्वार, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । बुधवार की सुबह पातंजलि के निकट एक चलती कार में अचानक आग लग गई, जिससे कार आग का गोला बन गयी। आग लगने के बाद कार में अंदर बैठे लोगों ने जैसे-तैसे कार से कूदकर जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक एक फोर्ड फिगो कार दिल्ली राजमार्ग से हरिद्वार की ओर आ रही थी। कार के पातंजलि के पास पहुंचते ही उसमें अचानक आग लग गई। चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। अंदर बैठे लोगों ने जैसे तैसे कार से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।
कार में आग लगने की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी। सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझायी गयी तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। गनीमत रही की आग से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। कार में आग की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
यूपी : 10 टन ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट की स्थापना पर एफपीओ सहकारी समितियों को मिलेगा अनुदान
बिहार में बाढ़ से 10 जिले प्रभावित, सीएम ने राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की
गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं काटते सांप? विज्ञानˈ ने खोज निकाला अनोखा राज कारण जान आप भी कहेंगे 'अद्भुत
राजद सुप्रीमो लालू यादव को मुजफ्फरपुर कोर्ट से नोटिस
15 अगस्त के मद्देनजर पूरी तरह से सज गया है पुरानी दिल्ली का मशहूर लाल कुआं पतंग बाजार