मुरादाबाद, 08 मई . मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में रामगंगा विहार स्थित पाश कालोनी परम्परा में गुरुवार को मुरादाबाद की प्रसिद्ध केमिकल फर्म दारा इंडस्ट्री की स्वामी 80 वर्षीय वृद्ध महिला प्रमोद रस्तोगी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. घटना के दौरान मृतका के अलावा घर में खाना बनाने वाला एक नौकर और एक नौकरानी थे.
नौकरानी के अनुसार आरोप है कि खाना बनाने वाले नौकर ने मृतका के सिर पर जोरदार हथियार से वार किया और फरार हो गया. मर्डर की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय सिंह के साथ विभिन्न पुलिस अधिकारी व फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल कर रही है.
रामगंगा विहार के परम्परा में दारा इंडस्ट्री के स्वामी दयाकिशन रस्तोगी का परिवार रहता है. दारा इंडस्ट्री के नाम से केमिकल फैक्ट्री है. घर में उनकी वृद्ध माता प्रमोद रस्तोगी के अलावा पत्नी और बच्चे रह रहे हैं. कुछ दिन पूर्व दया किशन अपनी पत्नी व बच्चों के साथ पूना में बच्चों का एडमिशन कराने गए थे. गुरुवार शाम उनके घर में उनकी वृद्ध माता प्रमोद रस्तोगी और खाना बनाने वाला नौकर सचिन व नौकरानी संगीता घर में थे. नौकरानी संगीता के अनुसार आरोपित नौकर सचिन ने प्रमोद रस्तोगी के सिर पर किसी धारदार हथियार से प्रहार किया जिसमें उनकी मौके पर मौत हो गई और आरोपित फरार हो गया. घर में रह रही नौकरानी जब प्रमोद रस्तोगी के कमरे में पहुंची तो उन्होंने उनके शव को बेड पर खून से लथपथ पड़ा देखा तो उनकी चीख निकल गई. उन्होंने कॉलोनी के सिक्योरिटी गार्ड्स को सूचना दी जिसके बाद थाना सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंच गई.
घटना के बाबत पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम 4 बजे थाना सिविल लाइन पुलिस को परम्परा में मर्डर की सूचना प्राप्त हुई. जिसके बाद सिविल लाइन इंस्पेक्टर टीम के साथ मौके पर पहुंचे. एसपी सिटी ने आगे बताया कि नौकरानी के अनुसार खाना बनाने वाले नौकर सचिन ने प्रमोद रस्तोगी की हत्या की और फरार हो गया. घटनास्थल पर आरोपित के खून से लथपथ कपड़े बरामद हुए हैं साथ ही हत्या करने वाले आला कत्ल की तलाश की जा रही है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा.
मर्डर की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता, सिविल लाइन इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना के साथ पुलिस व फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल कर रही है.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
मजेदार जोक्स: पति गोवा गया 15 दिन तक नहीं लोटा, पत्नी ने मैसेज किया जो चीज तुम वहां पैसे से खरीद रहे हो वो यहाँ मैं.. दान ˠ
नहीं मिली मोहब्बत तो कर लूंगी सुसाइड… नानी बन चुकी महिला 20 साल के प्रेमी के प्यार में पागल, थाने में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा….
आप भी लगाते हो कान में हेडफोन तो इस खबर एक बार जरूर पढ़ें “ ˛
Pakistan की सेना के 12 जवानों के उड़े चिथड़े, Baloch Army ने रिमोट बम से किया बड़ा धमाका;….
सिर्फ 75 परिवारों के इस गाँव के हर घर में हैं एक IAS या IPS अफ़सर! बेहद ही खास है ये गांव ˠ