Next Story
Newszop

ईस्ट मेदिनीपुर में दिनदहाड़े कारोबारी का अपहरण

Send Push

कोलाघाट, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोलाघाट क्षेत्र में दिनदहाड़े एक सनसनीखेज अपहरण की वारदात सामने आई। घटना जियांदा बाज़ार (बर्दवान) है।

मिली जानकारी के अनुसार, मेमारी (बर्दवान) निवासी कारोबारी कृशानु समांता को बैंक से तीन लाख नकद लेकर लौटते समय जियांदा बाज़ार के पास लगभग 11:30 बजे अपराधियों ने घेरकर उनकी कार रोक दी और उन्हें नकदी से भरे बैग समेत दूसरी गाड़ी में जबरन बैठा लिया। घटना के प्रत्यक्षदर्शी वरिष्ठ आबकारी अधिकारी राहुल दास ने अपहर्ताओं का पीछा किया और तुरंत कोलाघाट पुलिस को सूचना दी। पुलिस दबिश बढ़ने पर बदमाशों ने देउलबाड़ी के निकट चलती गाड़ी से कारोबारी को बाहर धक्का दे दिया और फरार होने की कोशिश की। पुलिस ने पीड़ित को सुरक्षित बरामद कर लिया।

पुलिस ने पीछा करते हुए संदिग्ध वाहन को बुरारी के पास रोककर चालक और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य आरोपित मौके से भाग निकले। फरार आरोपितों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लूट व अपहरण की साजिश की पुष्टि हुई है। बरामद वाहन और गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के आधार पर गिरोह के बाकी सदस्यों की पहचान कर दबिश दी जा रही है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Loving Newspoint? Download the app now