जोधपुर, 05 मई . नव सृजन ग्राम पंचायत खूंटलिया का मुख्यालय गांव में रखने की मांग का ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
ग्रामीणों ने बताया कि पड़ासला खुर्द पूर्व ग्राम पंचायत पड़ासला कला से मात्र डेढ़ किमी दूरी पर ही है. नियमानुसार पांच किमी दूरी पर दूसरी ग्राम पंचायत होनी चाहिए सो खूंटलिया ही मुख्यालय सही न्यायोचित रहेगा. पड़ासला खर्द की आसपास की ढाणियों भैरोबा की ढाणी, जूनकी ढाणी, भाटों की ढाणी, देवासियों की ढाणी खूटलिया गांव से मात्र एक तथा आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित है और वो खूंटलिया के नजदीक ज्यादा है जो पड़ासला खुर्द व खूंटलिया के बीच में पड़ रही है, साथ ही खूंटलिया के ज्यादा नजदीक महज ही दूरी पर है.
पड़ासला खर्द स्वयं जो गांव है वह भी मात्र खूटलिया से तीन किलोमीटर दूरी पर है. खूंटलिया ग्राम नेशनल हाइवे सोजत से जोधपुर से महज चार किमी दूरी पर है जो जिला मुख्यालय व उपखण्ड मुख्यालय से जोड़ती है. ग्राम खूंटलिया में पंचायत मुख्यालय बनवाने हेतु ग्राम खूंटलिया में पर्याप्त सरकारी जमीन उपलब्ध है.
ग्राम खूंटलिया क्षेत्रफल की दृष्टि से पड़ासला खुर्द से दुगना है. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार ग्राम खूंटलिया की जनसंख्या पड़ासला खुर्द से ज्यादा है. साथ ही वर्तमान में पड़ासला खुर्द से खूंटलिया की जनसंख्या दोगुनी है. पड़ासला खुर्द व खूंटलिया के बीच दूरी मात्र तीन दूरी है. अत: राजस्व गांव कोटलिया एवं नवसृजित ग्राम पंचायत का मुख्यालय गांव में ही रखा जाए.
/ सतीश
You may also like
इस दिन भूलकर भी न करे पैसों का लेन देन, नहीं लगती राजा से रंक बनते देर, आर्थिक रूप से ये दिन माना जाता है शुभ 〥
काल भैरव इन 2 राशियों का करेंगे भला ज़िंदगी भर जाएगी धन और धान्य से
पानी के लिए 'रेस फॉर बकेट', हैंडपंप ने पकड़ा दम, टोटी हो गईं मूक दर्शक
लास वेगास में ट्रंप होटल के बाहर साइबरट्रक में विस्फोट, एक की मौत और कई घायल
ईरा खान ने साझा किया यौन शोषण का दर्द, 14 साल की उम्र में झेला था अत्याचार