मीरजापुर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . दिव्यांगजनों के लिए एक राहत भरी खबर—अब वे घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर निःशुल्क कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण प्राप्त कर सकते हैं. जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजेश कुमार सोनकर ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, छड़ी, कैलीपर और अन्य उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक दिव्यांगजन विभाग की निर्धारित वेबसाइट http://divyangjanup.upsdc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते समय चिकित्सा प्रमाण पत्र / यूडीआईडी कार्ड, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एक फोटो और मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से आवश्यक होंगे.
दिव्यांगजन अपने नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर आवश्यक अभिलेखों के साथ आवेदन करा सकते हैं. अधिकारी ने सभी पात्र दिव्यांगजनों से अपील की कि वे समय रहते आवेदन करें ताकि विभागीय प्रक्रिया पूर्ण कर उपकरण जल्द उपलब्ध कराए जा सकें.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

सीएम के मार्गदर्शन में 9 नवंबर से होगी मूंगफली, मूंग, उड़द और सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीद: जीतूभाई वाघाणी

भारतीय मूल के, न्यूयॉर्क शहर के सबसे युवा मेयर, ज़ोहरान मामदानी

डॉ. मनसुख मंडाविया ने दोहा शिखर सम्मेलन में भारत के डिजिटल और वित्तीय समावेशन मॉडल पर प्रकाश डाला

बिहार चुनाव: पश्चिम चंपारण में तेजस्वी ने भीड़ से किया सवाल, 'क्या बदलाव लाने, नया बिहार बनाने के लिए तैयार हैं?'

दक्षिण कोरिया अपने शिपयार्ड में बनाएगा पहली परमाणु पनडुब्बी, रक्षा मंत्री आह्न ग्यू-बैक का संकेत




