उज्जैन,20 अप्रैल . संविधान समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर बचपन से ही संघर्षों में पले और उन्होंने विदेश में जाकर पढ़ाई की. इसके बाद जो संविधान में उन्होंने नियम बनाए, उससे आज तक दलित और वंचित वर्ग को न्याय मिल रहा है. यह बात रविवार शाम भारतीय जनता पार्टी कार्यालय,लोक शक्ति भवन पर बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़े के तहत आयोजित संगोष्ठी में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने कही.
उन्होंने कहा कि हमारे देश में साधारण व्यक्ति भी प्रधानमंत्री बन जाता है, ऐसा हमारे देश का संविधान है. यह संविधान बनाने वाले इस समिति के अध्यक्ष भीमराव अंबेडकरजी ही थे. उनके मन में राष्ट्रवाद की भावना थी, इसलिए तमाम संघर्षों के बाद भी उन्होंने सनातन धर्म को नहीं छोड़ा और भारत माता की जय कहने वाले बौद्ध धर्म को अपनाया.
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने बताया कि संगोष्ठी को महापौर मुकेश टाटवाल ने भी संबोधित किया. स्वागत भाषण नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने दिया. कार्यक्रम में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम सभापति कलावती यादव, रूप पमनानी, राजेंद्र भारती, जगदीश अग्रवाल, वीरेंद्र कावड़िया, महामंत्री सत्यनारायण खोईवाल, विशाल राजोरिया , राजकुमार बंसीवाल, राजकुमार मालवीय, राकेश पंड्या उपस्थित थे . संचालन कमल बैरवा ने किया. आभार मनोज मालवीय ने माना.
—————
/ ललित ज्वेल
You may also like
जो समझते हैं महाभारत को झूठ वो देख लें महाभारत को सच साबित करने वाले ये 9 जिन्दा सबूत ∘∘
शनिदेव पर क्यों चढ़ाया जाता है सरसो का तेल..? क्या है इसका वैज्ञानिक और धार्मिक कारण, जानकर हो जायेंगे हैरान ∘∘
हर महीने इतना कमाते हैं बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, हैरान कर देगी कुल संपत्ति ∘∘
शनिवार से मार्गी हुए देव गुरु वृहस्पति, इन राशि के जातकों के लिए खुल गए तरक्की के द्वार…
Horoscope for April 21, 2025: What the Stars Hold for You Today