शिमला, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिला शिमला पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो अलग-अलग स्थानों पर की गई कार्रवाई में सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक नेपाली युवक समेत दो तस्करों को चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों मामलों में पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.
पहला मामला जिला शिमला के तहत आने वाले थाना चिडग़ांव का है. पुलिस की डिटेक्शन सेल रोहड़ू के हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे. इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक नेपाली युवक रवींद्र शर्मा, जो इस समय चिडग़ांव उपमंडल के गोस्कवारी गांव में एक बागीचे में रह रहा है, चरस बेचने और रखने के काम में लिप्त है. इस पर पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित कर दबिश दी. पंचायत घर के पास छापेमारी के दौरान आरोपी रवींद्र शर्मा (33) पुत्र हीरा मणी जेसी, निवासी वार्ड नंबर 5, टॉली, जिला दैलेख, अंचल भेरी, नेपाल के पास से 1.28 किलो चरस बरामद की गई. आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.
दूसरा मामला शिमला शहर के सदर थाना क्षेत्र का है. एएसआई नरेंद्र कुमार, स्पेशल सेल शिमला, टीम सहित ऑकलैंड टनल के पास गश्त पर थे. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि भराड़ी क्षेत्र के बड़े मोड़ के पास एक व्यक्ति अपनी स्कूटी के साथ नशे का कारोबार कर रहा है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर स्कूटी नंबर HP-63B-8131 पर बैठे व्यक्ति को रोका. पूछताछ में उसकी पहचान हेम चंद (38) पुत्र भीम सिंह निवासी शानन, शिमला के रूप में हुई. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 130.620 ग्राम चरस/भांग बरामद हुई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसएसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने Saturday को बताया कि दोनों मामलों में पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ यह मुहिम लगातार जारी रहेगी और ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like

मैंने युद्धविराम कराया... ट्रंप ने फिर लिया भारत और पाकिस्तान के बीच जंग रुकवाने का क्रेडिट, पुतिन से मुलाकात पर कही ये बात

पाकिस्तान ने दी अफगानिस्तान को जंग की धमकी, कहा अगर सीजफायर वार्ता असफल रही तो खुली जंग होगी

मां नहीं बन पा रही थी पत्नी फिर पति ने अपनाई` यह तरकीब एक साल में बीवी बन गई माँ

बुरी नजर से परेशान है घर? जानिए इसके 5 संकेत और` इसके तुरन्त असरदार समाधान

Success Story: नई सोच, नया कारनामा... सालाना 10 करोड़ रुपये कमा रहा यह कपल, तरीका जानकर हो जाएंगे हैरान




