गौतमबुद्ध नगर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के गाैतमबुद्ध नगर जिले में थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 105 के पास एक व्यक्ति sunday रात को शराब के नशे में असंतुलित होकर बड़े नाले में गिर गया. इस घटना में नाले में भरे पानी में डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई. उसके भाई ने पुलिस को सूचना दी है.
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि sunday की देर रात को विनीत ने थाना सेक्टर 39 पुलिस को सूचना दी कि उसका 30 वर्षीय भाई कुलदीप पुत्र चंद्रपाल निवासी सेक्टर 105 मूलनिवासी जनपद कानपुर देर रात को असंतुलित होकर बड़े नाले में गिर गया. इस घटना में उसे चोट लगी तथा नाले में भरे पानी में डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

तालिबान ने अफगानिस्तान में बांध बनाया तो उड़ा देंगे... नवाज शरीफ के करीबी ने दी धमकी, भारत को बताया मास्टरमाइंड

चीन-पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन! इजरायल के साथ भारत करने जा रहा 8 हजार करोड़ की बड़ी डिफेंस डील

सोने-चांदी के दामों में भारी गिरावट! बाजार में हलचल, अब क्या होगा सस्ता या बढ़ेगा भाव?

जुबीन गर्ग की अंतिम फिल्म 'रै रै बिनाले' को टैक्स फ्री करने की गौरव गोगोई ने की अपील

महानाट्य 'चाणक्य' वर्तमान विचारों के अद्भुत संगम का साक्षी है: मनोज जोशी





