उज्जैन,01 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने नीमच जिले की जीर्ण नगर परिषद जीरन में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। इस प्ररकरण में पीड़ित ने दो लाख की सरकारी सहायता का आवेदन किया था,उसके बदले 20 हजार की रिश्वत मांगी गई थी।
लोकायुक्त एसपी आनंद यादव ने बताया कि 18 अगस्त को आवेदक भरत कुमार भट्ट, निवासी वार्ड नंबर 14 जयप्रकाश नगर जीरन जिला नीमच ने शिकायत की थी कि उसकी मां सागर बाई का स्वर्गवास दिनांक 20 मई,24 को हो गया था। उसके द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन किया गया था। योजना में सरकार द्वारा दो लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है। इस संबंध में वह नगर परिषद जीरन,जिला नीमच के कंप्यूटर ऑपरेटर चैनसुखदास बैरागी से मिला तो उसके द्वारा आवेदक से 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई। शिकायत की तस्दीक उपरांत मांग प्रमाणित पाई गई तथा कंप्यूटर ऑपरेटर चैनसुखदास बैरागी ने आवेदक को प्रथम किस्त के रूप में 7 हजार रुपए लेकर बुलाया।
पुलिस ने सोमवार को ट्रैप आयोजित किया तथा कंप्यूटर ऑपरेटर चैनसुख को आवेदक से सात हजार रुपये रिश्वत लेते हुए जीरन स्थित पुराने पुलिस थाने के पास आरोपित के निवास में रंगे हाथों पकड़ा | रिश्वत राशि आरोपी के बेडरूम में पलंग के गद्दे के नीचे से बरामद की गई। लोकायुक्त टीम में कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक दिनेशचंद्र पटेल, निरीक्षक हीना डाबर, प्र आर हितेश ललावत आरक्षक गण उमेश जाटव, श्याम शर्मा व नीरज राठौर शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
Asia Cup 2025: पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने एशिया कप से पहले किया संन्यास का ऐलान, नहीं आएंगे मैदान पर...
Hey Tesla बोलिए और कार चलाइए, टेस्ला ने अपनी गाड़ियों को किया अपग्रेड, AI करेगा काम
Chandra Grahan 2025 Dos And Dont's : 7 सितंबर को लग रहा साल का अंतिम चंद्रग्रहण, ग्रहण के दौरान इन बातों का रखें ध्यान वरना होगा बड़ा नुकसान
स्थानीय हाई स्कूल का खेल मैदान डेढ़ करोड़ की लागत में विकसित, निर्माण में सुस्ती से खेल प्रेमियों में निराशा
बोस्टन ब्राह्मण कौन थे? जिनपर ट्रंप के सलाहकार ने दिया ज्ञान...तो भारत में विपक्षी नेताओं में मचा संग्राम