पौड़ी गढ़वाल, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । थलीसैंण थानाक्षेत्र में बनाणी के पास एक शिक्षक की खाई में गिरन से मौत हो गई। पुलिस ने घटना की शिक्षक के परिजनों को सूचना दे दी है। मृतक शिक्षक का पीएम किया जा रहा है।
थलीसैंण थाने के थानाध्यक्ष सुनील रावत ने बताया कि ग्राम बनाणी ग्रामसभा मंझोली पट्टी ढाईज्यूली में एक व्यक्ति के चट्टान से नीचे गदेरे में गिरने की सूचना मिली थी। सूचना पर तत्काल थाने से टीम मौके पर भेजी गई। बताया कि स्थानिय लोगों की सहायता से पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति को गदेरे से बाहर निकाला गया जो कि मृत अवस्था में पाया गया। बताया कि पूछताछ में उक्त व्यक्ति की पहचान राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनाणी में नियुक्त अध्यापक देवेंद्र लाल पुत्र पानू लाल निवासी ग्राम कंडारा विकासखंड अगस्तमुनि जनपद रुद्रप्रयाग उम्र 44 वर्ष के रूप हुई। बताया कि मृतक के परिजनों एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनाणी के प्रधानाचार्य को सूचित कर दिया गया है।
मौके पर आस पास के स्थानीय व्यक्ति व राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनाणी के अध्यापक एवं कर्मचारियों की मौजूदगी में पुलिस द्वारा पंचांयतनामें की कार्यवाही की जा रही है ।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
You may also like
"मराठी नहीं आती?" - कार से टक्कर के बाद हुए विवाद में MNS कार्यकर्ताओं ने युवक को पीटा
भारत की सड़कों पर असली मुकाबला किससे? Uber के CEO ने लिया एक ऐसा नाम जो सबको चौंका गया
मुख्यमंत्री ने नगांव में राज्य के पहले एडीटीसी और एडीटीटी का किया उद्घाटन
ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस के अतिथियों के सम्मान में रात्रिभोज आयोजित
अवैध बस संचालन के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान: कार्रवाई में 10 लाख का जुर्माना वसूल की 26 बसें जब्त