जोधपुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की जोधपुर टीम ने सांचौर में बुधवार रात नेशनल हाईवे 68 पर एक बड़ी कार्रवाई की। टीम ने गुजरात नंबर के एक ट्रक को पकड़ा है जो अवैध डोडा पोस्त से भरा हुआ था। कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
तस्कर का नाम खेताराम चौधरी बताया जा रहा है जिसको हिरासत में लिया गया है। भारी मात्रा में नशे की यह खेप गुजरात के रास्ते से होते हुए राजस्थान लाई जा रही थी जैसे ही ट्रक गुजरात से राजस्थान में एन्ट्री हुआ एनसीबी ने सांचौर में ट्रक को पकङ लिया। जब्त किया गया डोडा पोस्त 20-25 क्विंटल बताया जा रहा है, जिसकी क़ीमत अंतरराज्यीय नशा बाजार में करीब डेढ़-दो करोड़ रुपये आंकी जा रही है। बताया जा रहा है कि यह नशा सांचौर और बाड़मेर जिले के छोटे तस्करों को सप्लाई होना था लेकिन निश्चित स्थान तक पहुंचने से पहले ही एनसीबी ने इसे पकड़ लिया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
रोहित शर्मा के संन्यास के पीछे के 3 प्रमुख कारण
तला हुआ लहसुन खाने के 24 घंटे बाद युवतियों के शरीरˈˈ में होता है ये बड़ा बदलाव आपके लिए जानना है जरुरी
सोशल माडिया पर जिसे लोग समझ रहे थे HOT मॉडल वोˈˈ निकली मैकेनिक ठीक करती है खराब गाड़ियां
जदयू सांसद खीरू महतो ने प्रधानमंत्री से की अवैध कोयला उत्खनन रोकने की मांग
जिले में 108 एंबुलेंस सेवा की स्थिति चिंताजनक, दूरस्थ इलाकों में नहीं पहुंच पा रही समय पर एंबुलेंस