अबू धाबी, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News). नुवान तुषारा की धारदार गेंदबाजी और कुसल मेंडिस की जिम्मेदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर एशिया कप के सुपर-4 में जगह बना ली. इस हार के साथ अफगानिस्तान का अभियान समाप्त हो गया, जबकि बांग्लादेश को भी सुपर-4 में प्रवेश मिल गया.
शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. खराब शुरुआत के बावजूद मोहम्मद नबी की विस्फोटक फिफ्टी (22 गेंद, 60 रन, 6 छक्के, 3 चौके) और कप्तान राशिद खान (23 गेंद, 24 रन) की पारियों के सहारे टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए. श्रीलंका के लिए नुवान तुषारा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं, दुष्मंथ चमीरा, दुनिथ वेल्लालागे और दशुन शनाका को एक-एक सफलता मिली.
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 171 रन बनाकर आसानी से जीत दर्ज की. कुसल मेंडिस ने नाबाद 74 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. उनके अलावा कुसल परेरा ने 28 और कमिंदु मेंडिल ने 26 रन का अहम योगदान दिया.
अफगानिस्तान की गेंदबाजी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. मुजीब उर रहमान, अजमतउल्ला ओमारजई, मोहम्मद नबी और नूर अहमद को एक-एक विकेट मिला, लेकिन कप्तान राशिद खान 4 ओवर में 23 रन खर्च करने के बावजूद कोई सफलता हासिल नहीं कर सके.
इस जीत के साथ एशिया कप के सुपर-4 में सभी टीमें तय हो गई हैं. ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान, जबकि ग्रुप-बी से श्रीलंका और बांग्लादेश ने जगह बना ली है.
You may also like
job news 2025: 10वीं पास के लिए निकली हैं कॉन्स्टेबल के 7500 पदों पर भर्ती, करें आज ही आवेदन
सेना के जवान को गाली देने वाली बैंक कर्मचारी की माफी, HDFC ने भी दिया बड़ा बयान!
बिहार चुनाव: राजेश राम बोले, सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में विवाद नहीं
'जॉली एलएलबी 3' को लेकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की केमिस्ट्री को सराहा
राहुल के 'वोट चोरी' के आरोप को सैम पित्रोदा का साथ, कहा- 'ईवीएम में कुछ तो गड़बड़ है'