सिवनी, 21 सितंबर (Udaipur Kiran) . मप्र के सिवनी में बरघाट परियोजना मंडल के पांडिया छपारा परिक्षेत्र अंतर्गत वन विभाग की टीम ने sunday की शाम जंगली सुअर का शिकार करने वाले चार आरोपितों को दबोच लिया. आरोपितों ने जी.आई. तार से करंट लगाकर अवैध शिकार किया था. जिस पर वन विभाग की टीम ने आरोपितों को गिरफ्तार कर Monday को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपितों को जेल भेज दिया गया है.
परिक्षेत्र अधिकारी एच.एल. दाहिया ने Monday को जानकारी दी कि मुखबिर से मिली सूचना पर परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम होलूटोला (पिपरिया बीट) में दबिश दी गई जहां मौके से जी.आई. तार, एक कुल्हाड़ी और मांस काटने के लिए उपयोग किए गए लकड़ी के तख्ते जब्त किए गए. गिरफ्तार आरोपितों में क्रमशः झाडूसिंह पुत्र संपत सिंह (ग्राम होलूटोला), जयसिंह पुत्र दयाल सिंह (ग्राम होलूटोला), रामेश्वर पुत्र वीरनलाल (ग्राम खुरसुरा) और गोविंद पुत्र केशरी चंद (ग्राम परासपानी) शामिल हैं. सभी के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 एवं संशोधित अधिनियम 2022 के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें Monday को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपित को जेल भेज दिया गया है.
इस कार्यवाही में उप संभागीय प्रबंधक अनिल कुमार क्षत्रिय, परिक्षेत्र अधिकारी एच.एल. दाहिया सहित वनपाल, वनरक्षक और उड़नदस्ता टीम के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
Rajasthan: भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री भजननलाल का बड़ा एक्शन, दे दिए हैं ये निदेश
आयरलैंड में सजे असम के सांस्कृतिक रंग, कविताओं से महकी शाम
2008 Jaipur Blast: हाईकोर्ट ने आरोपियों की उम्रकैद की सजा में नहीं किया कोई बदलाव, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई
PAK vs SL Highlights: हुसैन तलत और मोहम्मद नवाज के दम पर श्रीलंका को रौंदा, जीत के साथ पाकिस्तान की फाइनल की उम्मीदें अभी भी जिंदा, Video
टीवी और बॉलीवुड सितारों का जन्मदिन, सूर्या के सिक्योरिटी ऑफिसर के साथ ठगी