दक्षिण 24 परगना, 25 मई . नरेंद्रपुर पुलिस ने रविवार को हलतू निवासी एक युवक को तलाकशुदा महिला के साथ शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाने, आपत्तिजनक तस्वीरें लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ढाई लाख रुपये की उगाही के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपित का नाम पार्थ दास है और वह पेशे से एक फोटोग्राफर है.
पीड़िता ने बताया कि उनकी मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी, जिसके बाद दोनों नरेंद्रपुर में किराए के मकान में साथ रहने लगे. पार्थ ने कथित तौर पर शारीरिक संबंध बनाए और निजी तस्वीरें लीं, जिनका उपयोग उसने ब्लैकमेलिंग के लिए किया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और पार्थ को हलतू से गिरफ्तार किया. उसका लैपटॉप और स्मार्टफोन जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार युवक को रविवार को कोलकाता की बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां पुलिस ने उसकी हिरासत की मांग की.
जांचकर्ताओं का कहना है कि मामले की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि क्या पार्थ का कोई आपराधिक इतिहास है या वह किसी बड़े रैकेट से जुड़ा है.
—————
/ धनंजय पाण्डेय
You may also like
जबलपुरः स्वालम्बन नारी, सशक्त राष्ट्र की अवधारणा को साकार करता विराट हॉस्पिटल
ग्वालियरः कलेक्टर ने अचानक सीएमएचओ कार्यालय का किया निरीक्षण
जल संरचनाओं के संरक्षण व संवर्धन को बनाएँ जन आंदोलनः मंत्री सिलावट
ग्वालियर में महिला सशक्तिकरण की सार्थक पहलः “शक्ति दीदी” महिलाओं के लिये बनीं उदाहरण
प्रधानमंत्री ई-बस सेवा को लेकर जरुरी कार्य समय रहते करें पूरा: रुचिका चौहान