बॉलीवुड के मशहूर एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हालांकि इस बार वजह उनकी कोई फिल्म या फिटनेस से जुड़ी खबर नहीं है, बल्कि उनका रियल एस्टेट डील है। खबर है कि टाइगर ने मुंबई के पॉश इलाके खार में स्थित अपना आलीशान अपार्टमेंट बेच दिया है और इस सौदे से उन्हें शानदार मुनाफा हुआ है। यह अपार्टमेंट खार के रुस्तमजी पैरामाउंट में स्थित था, जो शहर के सबसे लक्ज़री और हाई-एंड रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स में गिना जाता है। टाइगर का यह अपार्टमेंट लगभग 1,989.72 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ था और इसके साथ 3 प्राइवेट पार्किंग स्पेस की भी सुविधा थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस संपत्ति की बिक्री सितंबर 2025 में पंजीकृत हुई थी। अपार्टमेंट की बिक्री पर 93.60 लाख रुपये स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में चुकाए गए। टाइगर ने यह अपार्टमेंट कुल 15.60 करोड़ रुपये में बेचा है। दिलचस्प बात यह है कि टाइगर ने साल 2018 में यह प्रॉपर्टी 11.62 करोड़ रुपये में खरीदी थी। यानी महज 7 सालों में उन्होंने 3.98 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमा लिया।
टाइगर श्रॉफ सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि रियल एस्टेट निवेश के मामले में भी समझदारी दिखाते हैं। उनकी गिनती बॉलीवुड के उन सितारों में होती है, जो बेहद आलीशान और लग्ज़री लाइफस्टाइल जीते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर की कुल संपत्ति लगभग 248 करोड़ रुपये आंकी जाती है। वह महंगी कारों, शानदार घरों और फिटनेस से जुड़ी अपनी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। इतना ही नहीं, टाइगर का पुणे में भी एक बेहद खूबसूरत बंगला है, जिसे अक्सर उनके प्रशंसक चर्चा का विषय बनाते हैं।
काम के मोर्चे पर बात करें तो टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘बागी 4’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज के शुरुआती दिनों में ही इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बागी 4’ ने कुछ ही दिनों में 31.25 करोड़ रुपये से अधिक की शानदार कमाई कर ली है। फिल्म का निर्देशन ए हर्ष ने किया है, जिन्हें कन्नड़ फिल्मों जैसे ‘बजरंगी’ और ‘वेधा के लिए जाना जाता है। वहीं, इस बड़े प्रोजेक्ट को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
ECIL Vacancy 2025: भारत सरकार की कंपनी में हो रही ITI, डिप्लोमा और बीटेक वालों की भर्ती, 15 अक्टूबर से शुरू इंटरव्यू
स्मृति मंधाना ने वनडे में रचा इतिहास, कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने वाली पहली महिला बनीं
क्या आप जानते हैं कि काजोल ने शाहरुख के कहने पर 90 के दशक का जादू फिर से जीवित किया?
Mamata Banerjee On Durgapur Rape Case: 'लड़कियों को रात में कॉलेज से बाहर जाने की मंजूरी नहीं देनी चाहिए', दुर्गापुर रेप केस पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का अजब-गजब बयान
रात को सोते समय हल्दी वाला दूध पीने` से जड़ से खत्म हो जाते हैं यह 3 रोग.