Prayagraj, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उप्र के Prayagraj जिले में स्थित शंकरगढ़ थाने की पुलिस टीम ने जानलेवा हमला मामले के तीन आरोपितों को जोरवट गांव के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से हमले में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद किया और सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
यह जानकारी बुधवार को पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के रानीगंज गांव निवासी टिन्कू उर्फ गया प्रसाद आदिवासी पुत्र ननकू, धर्मराज आदिवासी पुत्र रामखेलावन, बंगाली उर्फ लालसुधारकर आदिवासी पुत्र लालजी है.
उल्लेखनीय है कि शकरगढ़ के रानीगंज गांव निवासी सीमा उर्फ अंजलि पत्नी रवि ने 21 अक्टूबर को शंकरगढ़ थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके पति रवि को गांव के ही रहने वाले टिन्कू उर्फ गया प्रसाद, धर्मराज आदिवासी, बंगाली उर्फ लाल सुधाकर आदिवासी ने कुल्हाड़ी हमला करके घायल कर दिया. इस सूचना पर पुलिस टीम ने मुकदमा दर्ज करके उपरोक्त आरोपितों की तलाश में लगी हुई थी. हालांकि पुलिस टीम को सफलता मिल गई. सभी आरोपित पकड़े गए. पुलिस टीम ने तीनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
Faridabad Liquor News: त्योहारी सीजन से पहले बढ़ी शराब की बिक्री, 3 महीने में 392 करोड़ की शराब गटक गए फरीदाबाद वाले
इस देश की परंपरा से हैरान है दुनिया यहां लोग खुद` पीते हैं सांप का ज़हर वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
चूने के अद्भुत लाभ और उपयोग के तरीके
गुजरात की वो लड़की जिसे अमिताभ बच्चन खुद लिखते हैं खत` पैरों से चलाती है फोटोकॉपी की दुकान जानिए उसकी ज़िन्दगी की कहानी
बलरामपुर : गौ हत्या कांड में विजयनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मास्टरमाइंड सहित दो आरोपित गिरफ्तार