पटना, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Bihar विधानसभा चुनाव-2025 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त विवेक जोशी और एस.एस. संधू की टीम अपने दो दिवसीय दौरे (4 और 5 अक्टूबर) पर पटना पहुंच गई है. इसी दौरान वे राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे.
बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा, जदयू, राजद, कांग्रेस समेत प्रमुख दलों को आमंत्रित किया गया है. मुकेश सहनी की वीआईपी, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा और जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को निमंत्रण नहीं भेजा गया है.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग की टीम आज सबसे पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी और उनके सुझाव एवं अपेक्षाओं पर चर्चा करेगी.
इसके बाद निर्वाचन आयोग की टीम Bihar के सभी प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, उप महा निरीक्षक, सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. जिसमें निर्वाचन की प्रशासनिक और विधि व्यवस्था संबंधी तैयारियां की समीक्षा की जाएगी.
05 अक्टूबर को निर्वाचन आयोग की टीम नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. जिसमें चुनाव के दौरान निष्पक्ष का और परिदृश्य का सुनिश्चित करने हेतु तैयारी की समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं निर्वाचन आयोग के सदस्यों की राज्य पुलिस नोडल अधिकारी एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के नोडल अधिकारी के साथ बैठक होगी.
05 अक्टूबर को पटना में मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं आयोग की टीम दोपहर 2 बजे पत्रकार वार्ता करेगी. जिसमें विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर दिशा-निर्देश की जानकारी दी जाएगी. भारत निर्वाचन आयोग की टीम की समीक्षा यात्रा का उद्देश्य Bihar विधानसभा आम चुनाव 2025 को स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न करना मुख्य उद्देश्य है.
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like
बिहार में बारिश के बिगड़े हालात,सारण-सिवान, रोहतास और गोपालगंज जलमग्न,मौसम विभाग का अलर्ट
आतंकवादी सज्जाद के पिता की 2 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क
रोहित और कोहली की ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए संभावित वापसी, चयनित होने वाले OID और T20I स्क्वाड पर निगाह
दसवीं फेल ऑटो ड्राइवर की किस्मत ने` ऐसी पलटी मारी कि पहुँच गया स्विट्जरलैंड लेकिन वहां जाकर सामने आई ऐसी सच्चाई जिसने कर दिया सबको हैरान
Sarkari Naukri Alert 2025: 10वीं पास को मिलेगी 63000 तक बेसिक सैलरी, बिहार में निकली ड्राइवर, ऑफिस अटेंडेंट भर्ती