विशाखापट्टनम, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रो. कबड्डी लीग सीजन-12 में यूपी योद्धाज ने विजयी आगाज किया। शनिवार को विशाखापट्टनम के विश्वनाथ स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में यूपी ने मेजबान तेलुगू टाइटंस को 40-35 से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की। टीम के लिए गगन गौड़ा (14 अंक, 2 सुपर रेड), गुमान सिंह (7 अंक) और कप्तान सुमित सांगवान (8 अंक, हाई-5) हीरो रहे।
पहली बार पूर्णकालिक कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व कर रहे सुमित ने शुरू से ही आक्रामक रणनीति अपनाई। यूपी ने शुरुआती 10 मिनट में 2 अंकों की बढ़त बनाई और हाफ टाइम तक स्कोर 21-13 कर लिया। इस दौरान सुमित ने 4 टैकल प्वाइंट, गगन गौड़ा ने 7 अंक और गुमान सिंह ने 4 अंक बटोरे। भवानी राजपूत ने भी 3 अंक का योगदान दिया। पहले हाफ में टाइटंस एक बार आलआउट हुए।
दूसरे हाफ में यूपी ने दबदबा बनाए रखा और टाइटंस को दूसरी बार आलआउट कर 25-14 की लीड ले ली। गगन ने सुपर-10 पूरा किया और सुमित ने हाई-5। हालांकि टाइटंस ने वापसी की कोशिश की और यूपी को पहली बार सुपर टैकल की स्थिति में डाल दिया। स्कोर 30वें मिनट में 32-22 था। इसके बाद टाइटंस ने आलआउट कर फासला 5 अंकों का कर दिया।
आखिरी 2 मिनट में मैच रोमांचक हो गया। विजय मलिक और चेतन के अंकों से फासला 3 तक सिमट गया, लेकिन अहम समय पर गुमान सिंह ने डू-ऑर-डाई रेड में अंक लिया, सुमित ने विजय को लपका और फासला 5 कर दिया। फिर चेतन ने इसे 3 तक घटाया। अंतिम सवा मिनट में आशू ने चेतन को आउट कर बढ़त बढ़ाई और गगन ने शानदार सुपर रेड लगाकर यूपी की पहली जीत पक्की कर दी।
———————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
ट्रम्प का टूटेगा गुरूर, चीन पहुंचे मोदी
महिला विश्व कप 2025 : इंग्लैंड की कप्तान ने केट क्रॉस को टीम में न चुने जाने पर चिंता जताई
'प्राकृतिक आपदाओं से देश दुखी है', पीएम मोदी ने राहत कार्यों में जुटे जवानों की सराहना की
बाजपट्टी विधानसभा: राजद ने रोका था जदयू का विजय रथ, इस बार यूं बदल सकते हैं समीकरण
संडे ऑन साइकिल : अभिनेता जैकी श्रॉफ ने दिया हर रविवार साइकिल चलाने का संदेश