राजगढ़,22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गागोरनी में बुधवार सुबह रास्ते के विवाद पर दूसरे समुदाय के लोगों ने गांव के एक परिवार के साथ लाठी- डंडों से मारपीट कर दी, जिसमें आठ लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई गई है. हमले के बाद गांव में तनाव हो गया. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को हिरासत में लिया है.
पुलिस के अनुसार ग्राम गागोरनी निवासी 35 वर्षीय मुकेश पुत्र रामप्रसाद बैरागी ने बताया कि रास्ते के विवाद पर इब्राहिम पुत्र पीरुखान और उसके परिवारजनों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें परिवार के आठ लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर होने पर झालावाड़ रेफर किया गया. पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3), 191(2)बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया. हमले के बाद गांव में तनाव का माहौल हो गया.गुस्साएं लोग आरोपितों को हिरासत में लेने की मांग को लेकर सड़क पर एकत्रित हो गए, जिसके बाद पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया. पुलिस ने मामले में तात्कालिक कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को हिरासत में लिया है, जिनमें इब्राहिम, शाहरुख, आशिक और तस्लीम शामिल है.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
AC करेगा एयर प्यूरीफायर का काम, कमरे की हवा होगी साफ, समझें तरीका
क्या ट्रंप का 'पिघलेगा' कलेजा? 7 सांसदों ने H-1B की नई फीस खत्म करने की उठाई मांग, इसके नुकसान भी बताए
TV TRP: 'अनुपमा' ने 'क्योंकि सास भी...' को दी पटखनी, Bigg Boss 19 की रेटिंग बढ़ी, टॉप- 10 में 'पति-पत्नी और पंगा'
विनोद बंसल ने भाग्यनगर में गौ भक्त पर हुए हमले की निंदा की, महागठबंधन पर भी साधा निशाना
JNU में बज गया चुनावी बिगुल, वोटिंग से लेकर काउंटिंग तक ये है तारीख, देखें पूरी लिस्ट