हरिद्वार, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बहादराबाद पुलिस ने गुरुवार को चैकिंग के दौरान एक कार से तीन कुंतल गौमांस बरामद करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक बहादराबाद पुलिस ने चैकिंग के दौरान रुड़की से हरिद्वार की ओर आ रही एक संदिग्ध इण्डिका कार को रूकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने वाहन को तेजी से हरिद्वार की ओर भगाने का प्रयास किया.
थाना मोबाइल व हाइवे पेट्रोल कार की मदद से कार को क्रिस्टल वर्ल्ड के पास घेरकर रोक लिया गया तथा भागने का प्रयास कर रहे कार सवार दो संदिग्ध को घेर कर मौके पर ही पकड लिया. तलाशी लेने पर कार के अंदर से 08 कट्टो के अंदर से गौमांस बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि यह मांस ग्राम भारापुर व जमालपुर में सप्लाई किया जाना था. वांछित आरोपित नदीम को शांतरशाह क्षेत्र से हिरासत में ले लिया गया. पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर बरामदा गौमांस के नमूना लिये गये व बरामद मांस को नष्ट कर दिया गया.
पकड़े गए आरोपितों के नाम पते गुल मोहम्मद पुत्र मोहम्मद अली निवासी मीना बाजार बुलंदपुर थाना देवबंद जनपद सहारनपुर, शोभन पुत्र रईस निवासी फौलाद पूरा सियापला रोड थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उ.प्र. व नदीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम भांरापुर थाना बहादराबाद बताया गया है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
वो मुकाबला, जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में बनाए 399 रन
एसएसबी के चिकित्साकर्मियों ने सीपीआर कार्यक्रम का किया आयोजन
शरीर की सूजन से लेकर थकान तक, पुनर्नवा चूर्ण है हर मर्ज की दवा
99% लोग नहीं जानते कि गुड़ को अंग्रेजी में क्या` कहते हैं
VIDEO: एशिया कप के बाद रणजी में भी संजू ने काटा बवाल, महाराष्ट्र के खिलाफ ठोका तूफानी पचास