उज्जैन, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित भेसोला गांव में रविवार दोपहर करीब 3 बजे एक तेज रफ्तार कार 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत कार में फंसे युवक राजदीप सिंह पवार (22), अनिरुद्ध सिंह पवार (19) और आयुष पवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ये तीनों खाचरोद थाना क्षेत्र के ग्राम बंजारी के निवासी है।
जिस खाई में कार गिरी उसमें बारिश का पानी भरा था। पानी में गिरने से युवक बाहर नहीं निकल पा रहे थे। ग्रामीणों ने रस्सी की मदद उन्हें बाहर निकाल लिया।
खाचरोद थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया ने बताया कि टायर फटने के कारण मारुति कार सड़क से नीचे खदान में जा गिरी। तीनों को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। तीनों ग्राम भेसोला से बंजारी जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Honda Elevate Black Edition लॉन्च, स्पोर्टी लुक और दमदार फीचर्स देखकर आप भी रह जाएंगे दंग!
अब` बहू की घर में नहीं चलेगी मनमर्जी हाईकोर्ट ने सास-ससुर को दिया ये बड़ा अधिकार
जर्मनी के साथ व्यापार सुगमता, बाजार पहुंच को मजबूत करने पर की बातचीतः गोयल
भारतीय थलसेना की 12 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने मुख्यमंत्री से की भेंट
श्याम मन्दिर में धूमधाम से मनी पदमा एकादशी महापर्व