ढाका, 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार डॉ. मोहम्मद यूनुस ने आज कहा कि अब बांग्लादेश में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराना मुख्य प्राथमिकता है। वह आज दूसरी बार सचिवालय पहुंचे और कैबिनेट डिवीजन के नवनिर्मित भवन संख्या 1 में सलाहकार परिषद की साप्ताहिक बैठक की अध्यक्षता की। यह पहली बार है, जब किसी सरकार के प्रमुख ने इस नए सुविधा केंद्र में बैठक की अध्यक्षता की।
ढाका ट्रिब्यून और द डेली स्टार अखबार की खबर के अनुसार मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने सचिवालय में सलाहकार परिषद की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्य सलाहकार के हवाले से कहा, 05 अगस्त को पहले अध्याय का अंत हो गया। इसी दिन से दूसरा अध्याय शुरू होता है। अब हमारा मुख्य कार्य निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराना है।
इससे पहले 20 नवंबर को यूनुस ने सचिवालय में अपनी पहली सलाहकार परिषद की बैठक की अध्यक्षता की थी। आज की बैठक सचिवालय प्रेस क्लब से सटे गेट के बगल में स्थित कैबिनेट प्रभाग के नवनिर्मित भवन में हुई। सनद रहे, मुख्य सलाहकार कार्यालय ने बुधवार को चुनाव आयोग को एक पत्र भेजा। इसमें फरवरी, 2026 में रमजान से पहले अगला संसदीय चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी करने का अनुरोध किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
वोटर लिस्ट विवाद : कर्नाटक में 8 अगस्त को कांग्रेस का प्रदर्शन, राहुल करेंगे ईसी कार्यालय तक पैदल मार्च
ऑस्ट्रेलिया में कोयला परियोजना को लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने हमें खलनायक की तरह किया पेश : गौतम अदाणी
जॉली एलएलबी 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की वापसी, सौरभ शुक्ला भी शामिल
कपिल शर्मा के 'कप्स कैफे' पर फिर से फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
संजय झा का तेजस्वी यादव पर निशाना, 'दो वोटर कार्ड रखना क्रिमिनल ऑफेंस'