रांची, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी के रांची स्थित आवास पर सोमवार को रांची महानगर जिला के अध्यक्ष नंद किशोर सिंह चंदेल के नेतृत्व में शहर की लगभग सभी गणेश पूजा समितियों के प्रतिनिधि पहुंचे। इस दौरान समितियों ने अंग वस्त्र और आमंत्रण पत्र भेंट कर सांसद को अपने पंडालों में आमंत्रित किया।
सांसद महुआ माजी ने सभी समितियों से एक-एक कर मुलाकात की और उनके कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गणेश उत्सव आपसी भाईचारे और सौहार्द्र के साथ मनाया जाए। किसी भी तरह की समस्या या असुविधा होने पर वे हमेशा समितियों के साथ खड़ी रहेंगी। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में पहुंचकर भगवान श्री गणेश से नगरवासियों की सुख-शांति की प्रार्थना करेंगी।
आमंत्रण कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि सोमवित माजी, श्री गणेश पूजा रांची महानगर जिला के अध्यक्ष नंद किशोर सिंह चंदेल, भारतीय युवा संघ गणपति पूजा समिति, श्री गणेश पूजा समिति ओटीसी ग्राउंड, मंगल मूर्ति क्लब, श्री नवयुवक गणेश पूजा समिति, श्री गणेश पूजा महोत्सव नारायणी गरुड़ सेना, श्री गणेश पूजा समिति न्यू काली पूजा परिसर डोरंडा, महादेव पूजा समिति नगड़ा टोली, रांची गणेश पूजा समिति मेन रोड, श्री श्री गणेश पूजा समिति साउथ रेलवे कॉलोनी चुटिया सहित कई अन्य पूजा पंडालों के अध्यक्ष और पदाधिकारी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
चावल के शौकीन जरूर जान लें इसके ये भयंकर नुकसान आपका दिमागˈ न हिला तो कहना
पत्नी से बोला पति- चलो घूम आते हैं फिर बाइक से निकलˈ गए दोनों लॉज में बुक कराया कमरा खेला ऐसा खेल मचा बवाल
जब सूर्यास्त हो ठीक उसी समय चुपचाप इस जगह रख दे 1ˈ रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर
रांची में पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या की, पुलिस ने 8 घंटे में किया खुलासा
राजस्थान में पोते द्वारा दादा की हत्या का चौंकाने वाला मामला