इंफाल, 17 मई . मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान राज्य के अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं. सुरक्षा बलों का अभियान अभी जारी है.
मणिपुर पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने इंफाल ईस्ट जिले के इरिलबुंग थाना क्षेत्र के नुंगजेंगबी यूरुप हिल में तलाशी अभियान के दौरान एक सफेद बोरे से .303 राइफल (मैगजीन सहित), 9 एमएम पिस्तौल (3 मैगजीन), देसी पिस्तौल, 9 एमएम के छह जिंदा राउंड, .303 एलएमजी के तीन मैगजीन, सात कार्बाइन मैगजीन, 7.62 एमएम के छह जिंदा राउंड, एके 47 (5.56 एमएम) के 19 जिंदा राउंड, वुड पीयर्सिंग शेल, 7.62 मिमी के 410 खाली खोखे, छह ट्यूब लॉन्चिंग (मिनी फ्लेयर), पांच नॉर्मल टीयर स्मोक शेल, दो टीयर चिली स्मोक शेल, दो वायरलेस सेट बैटरी (मोटोरोला) बरामद किए.
काकचिंग जिले के भैंस फार्म के पास खारुंगपत इलाके में हुए अभियान में कार्बाइन (खाली मैगजीन), चार बोल्ट एक्शन सिंगल बैरल राइफल, एक रिवॉल्वर, तीन हैंड ग्रेनेड (नं. 36), एक मोर्टार शेल (51 एमएम) के राइफल के 20 खाली खोखे, .303 राइफल के 13 खोखे, एसएलआर के 10 खोखे, चार ट्यूब लॉन्चिंग, एक स्मोक ग्रेनेड, तीन टीयर स्मोक शेल (सॉफ्ट नोज), एक बाओफेंग सेट, दो कैम्फ्लाज हेलमेट, दो बीपी कवर, एक मैगजीन पाउच, दो जोड़ी टैक्टिकल बूट और तीन बैग जब्त किए गए.
सेनापति जिले के कैलेंजांग गांव में सर्च अभियान के दौरान दो बोल्ट एक्शन सिंगल बैरल राइफल, एक .22 बोल्ट एक्शन राइफल, एक पिस्तौल (9 एमएम) मैगजीन सहित, दो जिंदा राउंड (9 एमएम) और 10 जिंदा राउंड (7.62 एमएम) बरामद हुए.
—————
/ श्रीप्रकाश
You may also like
Good Luck Signs : भाग्य खुलने के हैं ये 5 शुभ संकेत, जल्द होने वाली है आपके घर धन की बारिश
गाजियाबाद: ससुराल वालों से दुखी युवती ने हिंडन नहर में लगा दी छलांग, बचाने वाला सिपाही डूब गया, नाजुक
पंजाब पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
Rajasthan में 'कृष्ण गमन पथ' योजना से राजस्थान में धार्मिक पर्यटन को मिलेगा नया आयाम, लोकसभा अध्यक्ष ने की सराहना
सुबह खाली पेट पिएं इस बीज का पानी, 5 स्वास्थ्य समस्याओं का प्राकृतिक समाधान