बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता जमां खान को भारी जनाक्रोश का सामना करना पड़ा। खान को अपने गृह क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ा है। विरोध इतना उग्र था कि लोगों ने अपनी कारों से पार्टी का झंडा भी उतारकर फेंक दिया। लोगों का यह गुस्सा वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर था। अब जामा खान के विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, मंत्री जमा खान मंगलवार (22 अप्रैल) को अपने गृह क्षेत्र में गए थे। वहीं, भभुआ शहर में अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। प्रदर्शन के दौरान जामा खान का काफिला घटनास्थल पर पहुंचा। जिसके बाद लोगों ने खान का विरोध करना शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों ने जमा खान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
कार पर लगा झंडा फाड़कर फेंक दिया गया।
विरोध का स्तर इतना अधिक था कि गुस्साए लोगों ने अपने हाथों से जमा खान की कार से जनता दल यूनाइटेड का झंडा भी उखाड़ कर फेंक दिया। इस पर नीतीश कुमार की फोटो भी लगी हुई थी। जमा खान को जेडीयू का बड़ा अल्पसंख्यक चेहरा माना जाता है। उन्हें सीएम नीतीश कुमार के करीबियों में भी गिना जाता है।
2020 में बसपा की ओर से विधानसभा चुनाव लड़ा।
जमा खान ने 2020 का विधानसभा चुनाव कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर जीता था, हालांकि जीतने के बाद जमा खान ने अपनी पार्टी बदल ली थी और बसपा के टिकट पर जीतने वाले एकमात्र विधायक थे। पार्टी बदलने के बाद जामा खान जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गये। तब से वह लगातार सरकार में मंत्री हैं।
वक्फ संशोधन अधिनियम पर आक्रोश
बिहार में जब भी नीतीश कुमार ने दल बदला है, जमा खान को भी मंत्री बनाया गया है। खान कई मंचों पर सीधे तौर पर सीएम नीतीश कुमार का बचाव करते हैं। वक्फ संशोधन विधेयक का जनता दल यूनाइटेड ने समर्थन किया। जेडीयू द्वारा समर्थन दिए जाने के बाद अल्पसंख्यक समुदाय के कई नेताओं ने पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों से इस्तीफा दे दिया है, वहीं अब इसको लेकर जमा खान के प्रति लोगों ने नाराजगी जाहिर की है.
You may also like
पहलगाम हमले में बड़ा खुलासा, हाफिज सईद ने पाकिस्तान से रची पूरी साजिश, कश्मीर में फैला रखा है आतंक का जाल
महिला ने 800 रुपये में 3 करोड़ का बंगला अपने नाम कराया, जानें कैसे
25 अप्रैल, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IPL 2025: क्या होता अगर गौतम गंभीर CSK के हेड कोच या मेंटर होते?
रील वाली दुनिया में खत्म होता जा रहा फील, फोटो की फ्रेम से भी नहीं सज रही घरों की दीवारें