खेल डेस्क। एशिया कप के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज के शुरू होने पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है। खबर ये है कि इस सीरीज से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बाहर हो सकते हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान होगा। खबरों के अनुसार, ऋषभ पंत इस सीरीज से बाहर रह सकते हैं। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई की चयन समिति 24 सितंबर को बैठक करेगी, इसके बाद भारतीय टीम का ऐलान कर दिया जाएगा।
इस टेस्ट सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों को चुना जाएगा, लेकिन इसमें ऋषभ पंत का टीम में होना मुश्किल नजर आ रहा है। एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के चौथे टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत काफी गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। इसी कारण वह सीरीज का पांचवां टेस्ट नहीं खेल सके थे। खबरों के अनुसार, पंत इस वक्त बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग से गुजर रहे हैं। बीसीसीआई चयन समिति को मेडिकल टीम पंत से अपडेट का इंतजार कर रही है। अगर पंत इस सीरीज से बाहर होते हैँ तो यह टीम इंडिया के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा।
इन्हें मिल सकती है टीम इंडिया में जगह
पंत की गैरहाजिरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका ध्रुव जुरेल निभाते नजर आ सकते हैं। जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया है। अगर सेलेक्टर दो विकेटकीपर को टीम में शामिल करते हैं तो एन जगदीशन को भी टीम में जगह दी जा सकती है।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
लालू परिवार में लड़ाई की असली वजह- जंगलराज में राजा कौन बनेगा : हर्षवर्धन सिंह
गुजरात: आज के युवा इनोवेशन-नए आइडिया के जरिए दूसरों को रोजगार देने में सक्षम : ऋषिकेश पटेल
ये हैं वो चमत्कारिक मंदिर जहां` फर्श पर सोने मात्र से प्रेग्नेंट होती हैं निसंतान महिलाएं
कीमोथेरेपी से भी 10 हज़ार गुना` ज्यादा असरदार माने जाने वाले इस देसी फल ने चौंका दिए साइंटिस्ट जानिए कैसे करता है कैंसर को खत्म
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से रमेश को बिजली बिल में मिली राहत