इंटरनेट डेस्क। देशभर के लोगों के लिए चार धाम यात्रा काफी मायने रखता है। यही कारण है कि केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने के साथ ही लोगों का आना शुरू हो जाता है। सबसे पहले आपको बता देंगे केदारनाथ धाम के कपाट दो मई यानी की शुक्रवार को खोल दिए जाएंगे। मंदिर के कपाट खुलने को लेकर सरकार और मंदिर समितियां की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इससे पहले 28 अप्रैल को ही गंगोत्री और यमुनोत्री धर्मों के भी कपाट खोले जा चुके हैं। इसके अलावा चमोली में स्थित बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट 4 मई से खोले जाएंगे। प्रशासन द्वारा उम्मीद लगाई जा रही है कि 2025 में इस बार चार धाम यात्रा करने वालों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
विशेष रूप से की गई है सजावटइस बार केदारनाथ मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया है। जानकारी के अनुसार मंदिर की सजावट के लिए 108 कुंतल फूलों का प्रयोग किया गया है। मंदिर की सजावट को देखने के लिए लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। शुक्रवार की सुबह 6:00 मंदिर परिसर में मुख्य पुजारी द्वारा विशेष पूजा आयोजित की जाएगी इसके बाद ठीक 7:00 बजे आम लोगों के लिए मंदिर का मुख्य द्वार खोल दिया जाएगा।
प्रशासन अलर्ट, लोगों से भी सचेत रहने की अपील
हाल में पहलगाम में हुए हमले के बाद से चार धाम यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। उत्तराखंड सरकार के साथी केंद्र सरकार द्वारा भी लोगों को इस संबंध में जागरूक किया जा रहा है साथ ही उनसे सतर्क रहने की अपील भी की जा रही है। चार धाम यात्रा के दौरान भी जगह-जगह प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आ रहा है।
PC:
You may also like
IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान राॅयल्स को 100 रनों से हराया, दर्ज की लगातार छठवीं जीत
प्रधानमंत्री की बुलाई शीर्ष नेताओं की बैठक का प्रचण्ड ने किया बहिष्कार
जेवर दुकान में हथियार के बल पर लूट, जांच में जुटी पुलिस
राज्यों का स्थापना दिवस नए भारत के निर्माण की प्रतिबद्धता का प्रसंग : राज्यपाल पटेल
वक्फ का संशोधन मुस्लिमों का विकास करेगाः डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल