अगली ख़बर
Newszop

बढ़ते सड़क हादसों को लेकर Hanuman Beniwal ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, बोल दी है ये बड़ी बात

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बढ़ रहे सड़क हादसों पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने चिंता व्यक्त की है। इस संबंध में उन्होंने प्रशासन और सरकार पर निशाना साधा है। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान में लगातार बढ़ते सड़क हादसे बहुत बड़ी चिंता का विषय है | बढ़ते सड़क हादसों के लिए सिस्टम भी दोषी है। राजस्थान में सड़कें अब मौत का जाल बन चुकी है।

अधिकतर हादसों में तेज रफ्तार को कारण बताकर इतिश्री कर ली जाती है मगर सबसे बड़ा कारण सिस्टम की कमजोर निगरानी ,खराब सड़कें और लापरवाह ट्रैफिक प्रबंधन भी है इसलिए यह केवल हादसे नहीं बल्कि सरकारी नीतियों की बड़ी असफलता भी है। सड़क सुरक्षा को लेकर शासन - प्रशासन बड़े दावे करता है मगर जमीनी हकीकत सरकारी दावों के बिल्कुल विपरीत है, क्योंकि टूटी सड़के महीनों तक बिना मरम्मत के पड़ी रहती है,स्पीड ब्रेकर या तो गायब मिलते है या बिना निशान के बने हुए है। वहीं ट्रैफिक पुलिस की कमी और आईटी के युग में भी बिना तकनीकी के निगरानी होती है और सड़को पर शराब पीकर ड्राइव करने वालों पर सख्ती का अभाव नजर आता है |

स्वास्थ्य मंत्री के बयान को बताया गैर जिम्मेदाराना
जयपुर में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से मीडिया ने उनसे हादसे से जुड़ा प्रश्न पूछा तो उन्होंने कहा कि कोई शराब पीकर वाहन चलाता है तो परिवहन विभाग जिम्मेदार नहीं है,चूंकि किसी भी मंत्री का वक्तव्य सरकार का वक्तव्य माना जाता है, ऐसे में यह शासकीय वक्तव्य गैर जिम्मेदाराना है, क्योंकि मंत्री जी को यह नहीं भूलना चाहिए कि लोकतंत्र में सरकारी तंत्र में व्याप्त किसी भी कमी -खामी की जिम्मेदारी सरकार की ही होती है।

टूटी सड़कें और अव्यवस्थित ट्रैफिक सरकार की प्राथमिकताओं पर बड़ा सवाल
मीडिया के माध्यम से हर रोज यह संज्ञान में लाया जाता है कि जयपुर में टूटी सड़कें और अव्यवस्थित ट्रैफिक सरकार की प्राथमिकताओं पर बड़ा सवाल खड़ा करते है मगर इन सब बातों को नजरअंदाज करना राज्य के मुख्यमंत्री, पीडब्ल्यूडीमंत्री और परिवहन मंत्री की जिम्मेदारी भी बड़ा सवाल जबकि पीडब्ल्यूडी और परिवहन विभाग का जिम्मा संभाल रहे दोनों मंत्री राजस्थान में उप -मुख्यमंत्री भी है। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैं भजनलाल को यह भी कहना चाहता हूं कि सड़क सुरक्षा को केवल ट्रैफिक तक सीमित न रखें,इसे एक मिशन के रूप में लेकर प्रत्येक ब्लैक स्पॉट पर सुधार के लिए कार्य करें।

PC:rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें