इंटरनेट डेस्क। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के प्रभाव से राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो चुकी है। पहाड़ियों से आने वाली ठंडी उत्तरी हवाओं के कारण प्रदेश में सुबह-शाम सर्दी का प्रभाव बढ़ गया है। गत एक हफ्ते में प्रदेश के कई जिलों का तापमान 5 से 7 डिग्री तक गिर चुका है।
वहीं गत 24 घंटे में पारा 2 से 3 डिग्री नीचे आया है। मौसम विभाग की ओर से आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने और उत्तरी हवाओं का प्रभाव बढ़ने का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग की ओर से टोंक, सीकर, चूरू और नागौर जैसे जिलों में शीतलहर का असर और तेज होने की चेतावनी जारी की गई है।
विभाग ने आगामी 24 घंटों में जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। हालांकि न्यूनतम तापमान में किसी विशेष परिवर्तन नहीं होगा। मौसम विभाग ने 15 नवंबर तक सीकर और झुंझुनू जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है। इसके प्रभाव से सुबह और रात में ठिठुरन और बढ़ने की संभावना है।
न्यूनतम तापमान सिरोही में 7.5 डिग्री सेल्सियस हुआ रिकॉर्ड
मौसम विभाग की ओर से बुधवार को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं राजधानी जयपुर में 13.6 डिग्री, पिलानी में 10.5 डिग्री, सीकर में 8.3 डिग्री, अजमेर में 12.2 डिग्री, अलवर में 9.2 डिग्री, कोटा में 13.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 11.7 डिग्री, बाड़मेर में 17.0 डिग्री, जैसलमेर में 15.0 डिग्री, जोधपुर में 12.7 डिग्री, बीकानेर में 13.6 डिग्री, चूरू में 9.5 डिग्री, श्री गंगानगर में 12.5 डिग्री, नागौर में 8.7 डिग्री, जालौर में 11.6 डिग्री, करोली में 9.6 डिग्री और दौसा में 8.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मौसम विभाग ने रिकॉर्ड किया है।
PC:amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

H1-B वीजा पर नरमी ट्रंप को पड़ी भारी, MAGA समर्थकों ने ही खोल दिया मोर्चा, अमेरिकी वित्त मंत्री ने दी 'यूज एंड थ्रो' वाली सफाई

जर्मन टूरिस्ट के साथ गोवा के टैक्सी ड्राइवर ने की थी 'दादागिरी', पुलिस ने अब शुरु किया एक्शन

छप्पन भोग, श्याम स्वाद, महालक्ष्मी... कहीं आपकी पसंदीदा मिठाई की दुकान तो नहीं, FSDA का ताबड़तोड़ एक्शन

महिला सफाईकर्मी के सामने खोली पैंट की जिप, दिखाने लगा प्राइवेट पार्ट.. कार के डैश कैम में कैद हुई युवक की करतूत

PAK vs SL: पाकिस्तान की वजह से अपने खिलाड़ियों को धमका रहा श्रीलंका, बम ब्लास्ट के कारण सीरीज का शेड्यूल बदला




