जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने हनुमानगढ़ जिले के भादरा में डीएपी के लिए वितरित हो रहे टोकन लेने गए किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के वीडियो वायरल होने पर अपनी प्रतिक्रिया है। आरएलपीप्रमुख हनुमान बेनीवाल ने इस इस लाठीचार्ज को अत्यंत निंदनीय करार दिया है।
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि हनुमानगढ़ जिले के भादरा में डीएपी के लिए वितरित हो रहे टोकन लेने गए किसानों पर पुलिस द्वारा किया गया लाठीचार्ज अत्यंत निंदनीय है। चुनी हुई सरकार की यह जिम्मेदारी होती है कि बुवाई के समय किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध करवाए, लेकिन मांग की क्रम में आपूर्ति करवाने में सरकारें हर वर्ष विफल होती है।
क्या भाजपा के शासन में किसानों द्वारा डीएपी की मांग करना भी अपराध है?
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पूछना चाहता हूं कि क्या भाजपा के शासन में किसानों द्वारा डीएपी की मांग करना भी अपराध है? मेरी मांग है कि राज्य सरकार अविलंब केंद्र सरकार से समन्वय स्थापित करके प्रदेश में डीएपी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करावें।
सोशल मीडिया पर लाठीचार्ज से जुड़े घटनाक्रम के वायरल वीडियो से यह स्पष्ट है कि किसान आराम से जमीन पर बैठे थे बावजूद पुलिस कार्मिकों ने किसानों को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया।
सीएमओ इस मामले में केवल रिपोर्ट तलब करने को ही अपनी जिम्मेदारी नहीं समझे
सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में आगे कहा कि सीएमओ इस मामले में केवल रिपोर्ट तलब करने को ही अपनी जिम्मेदारी नहीं समझे, किसानों पर लाठीचार्ज करने वाले और लाठीचार्ज करवाने वाले दोषी पुलिस -प्रशासन के अफसरों / कार्मिकों पर कार्यवाही भी करें।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
ग्रामीण संस्कृति को जीवंत बनाए रखते हुए खेती एवं पशुपालन व्यवसाय से जुड़े रहना जरुरी
विज्ञान मेले में छात्रा दीवा व्यास का पहला स्थान
दिव्यांग यात्रियों के लिए किराये में 25% से 75% तक विशेष छूट : अब तक जारी हुए 616 दिव्यांग रियायत कार्ड
इधर दूल्हे को कराया इंतजार तो उधर प्रेमी` संग खेत में दुल्हन ने फेरों से पहले कर डाला कांड
अनोखी प्रथा: इस गांव की नई नवेली दुल्हन` को साल में 5 दिन रहना पड़ता है निवस्त्र, जाने आखिर क्यों