इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कई जिलों में एक बार फिर मौसम बदल चुका है। राजधानी जयपुर में आज सुबह से घने बादल छाए हुए हैं और कई इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई है। यहां पर मौसम सुहावना हो चुका है। मौसम विभाग की ओर से आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को उदयपुर, जोधपुर, पाली और भीलवाड़ा में बारिश हुई। इससे तापमान कम होने की वजह से ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिन में पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई संभागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है।
प्रदेश के इन जिलों के लिए जारी हुआ है येलो अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से राजधानी जयपुर के साथ ही सिरोही, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, राजसमंद, नागौर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, सवाईमाधोपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सीकर, जिलों और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
प्रदेश में कल तक हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में कल तक बारिश होने की संभावना है। आसमान में बादल के साथ तेज हवा चलने की संभावना है। बारिश के कारण किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं प्रदेश में ठंड का प्रभाव भी बढ़ने लगा है। लोगों को इससे भीषण गर्मी से राहत मिली हुई है। जल्द ही प्रदेश में तेज सर्दी भी बढ़ने की संभावना है। आगामी दिनों में इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है।
PC:amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

कोई भी हिंदू या भारतीय मुसलमान एसआईआर से प्रभावित नहीं होगा: समिक भट्टाचार्य

बीजापुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शासन की 'नियद नेल्ला नार' योजना का विस्तार

मौसम बदलते ही सर्दी-जुकाम से हैं परेशान, आयुर्वेदिक उपाय आएंगे काम

परेश रावल ने ताजमहल विवाद पर खोला अपना दिल, जानें क्या कहा!

उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र में संघ के शताब्दी वर्ष पर अभिनन्दन, मुख्यमंत्री बोले- तपोमयी यात्रा ने भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण और राष्ट्र के लिए प्रवाहित की दिव्य धारा




