इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में झमाझम बारिश पर ब्रेक लग चुका है। दिन में धूप और आसमान साफ होनेसे तापमान में इजाफा होने लगा है। इसी के तहत जोधपुर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, फलोदी और पिलानी में दिन के तापमान में मामूली इजाफा हुआ है। प्रदेश के पिछले तीन दिन से सभी जिलों में मौसम ड्राई बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी कुछ दिन प्रदेश में मौसम ड्राई रहेगा। हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज हो सकती है। इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
प्रदेश में 17 सितंबर से मौसम में बदलाव आने की संभावना है। इस दिन से उमस और गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। 17 सितंबर से एक नया मौसम तंत्र सक्रिय होने की संभावना है। जिसके प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश का एक छोटा दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 36.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 18.9 डिग्री सेल्सियस रिकाकॉर्ड किया गया।
जयपुर में इतना रिकॉर्ड हुआ है सेल्सियस अधिकतम तापमान
वहीं राजधानी जयपुर में 33.8 डिग्री, पिलानी में 35.7 डिग्री, सीकर में 33.0 डिग्री, कोटा में 32.3 डिग्री, अजमेर में 32.7 डिग्री, भीलवाड़ा में 33.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 34.1 डिग्री, बाड़मेर में 34.6 डिग्री, जैसलमेर में 34.8 डिग्री, जोधपुर में 33.2 डिग्री, बीकानेर में 35.2 डिग्री, चूरू में 35.6 डिग्री , नागौर में 32.3 डिग्री, डूंगरपुर में 32.6 डिग्री, जालौर में 32.3 डिग्री, सिरोही में 30.7 डिग्री, करौली में 34.7 डिग्री और दौसा में 33.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान शुक्रवार को मौसम विभाग की ओर से रिकॉर्ड किया गया है।
PC:navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
WATCH: सूर्यकुमार यादव ने जीता दिल,पाकिस्तान को हराकर किया पहलगाम हमले को याद और जीत की भारतीय सेना को समर्पित
भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 में दर्ज की शानदार जीत
एशिया कप: ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' की सफलता के बाद जश्न में डूबा देश, टीम इंडिया को मिल रहीं बधाइयां
नारायण गुरुदेव ने समाज को दिशा और सोचने का नया तरीका दिया: सीएम रेखा गुप्ता
भिक्षा आश्रित के घरों की स्थिति में सुधार के लिए सुप्रीम कोर्ट का दिशानिर्देश जारी