जयपुर। भजनलाल सरकार राजस्थान गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम (आरजीएचएस) को लेकर एक्शन मोड़ में आ गई है। सरकार ने योजना के तहत यूरोलॉजी में कम संख्या में पैकेज बुक करने वाले 50 अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। संतोषजनक कारण नहीं होने की स्थिति मे इन अस्पतालों को डिपैनल करने की कार्रवाई की जाएगी।
सीएम भजनलाल की पहल एवं चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के मार्गदर्शन में इस योजना को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है। योजना के प्रभावी संचालन के साथ—साथ पारदर्शिता पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है, ताकि लाभार्थियों को योजना का लाभ लेने में किसी तरह की परेशानी नहीं आए। इसी के तहत ये कार्रवाई की गई है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग आरजीएचएस योजना के सुचारू संचालन की दिशा में लगातार जरूरी कदम उठा रहा है। अस्पतालों को भुगतान, पैकेज की दरों सहित अन्य विषयों पर समय—समय पर निर्णय लेकर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
बिना वाजिब कारण अस्पताल उपचार उपलब्ध करवाने में आनाकानी करता है तो कार्रवाई की जाएगी
गायत्री राठौड़ ने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि योजना के लाभार्थियों सहित सभी हितधारकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, लेकिन बिना वाजिब कारण अगर कोई अस्पताल उपचार उपलब्ध करवाने में आनाकानी करता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यह संज्ञान में आने पर कि विगत दिनों में कुछ अस्पतालों ने आरजीएचएस योजना में यूरोलॉजी से संबंधित उपचार के पैकेज कम बुक किए हैं, उन अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
धनु राशिफल 25 सितंबर 2025: नवमी के चौथे दिन मां कुशमांडा देंगी धन और स्वास्थ्य का वरदान, लेकिन सावधान रहें इन बातों से!
मकर राशि वाले हो जाएं तैयार! नवरात्रि के चौथे दिन 25 सितंबर को किस्मत देगी बड़ा सरप्राइज?
करंट से छात्राओं की मौत : बिजली विभाग के एसडीओ और जेई सस्पेंड, एफआईआर
मायावती की रैली से पहले अखिलेश का बिग पॉलिटिकल मूव, आजम से मुलाकात में फिक्स होगा 2027 का गेमप्लान, सब समझिए
क्या आप जानते हैं कि यदि आप बहुत देर तक सोते हैं तो क्या होता है?