Next Story
Newszop

Rajasthan: भजनलाल सरकार ने अब इन लोगों को दे दी है बड़ी सौगात, जल्द ही होगा ऐसा

Send Push

जयपुर। भजनलाल सरकार ने अब पुष्कर के लोगों को बड़ी सौगात दी है। अब यहां पर लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। अब जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र के 67 गांव और ढाणी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 365.85 करोड़ रुपए की महत्वाकांक्षी जल परियोजना के वर्क ऑर्डर जारी हुए हैं।

image

रावत ने इस संबंध में बताया कि पेयजल की चिंता अब ग्रामीणें की नहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हमारी सरकार की है। हर घर तक नल से शुद्ध जल पहुंचाना हमारा संकल्प है और इसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। ग्रामीणों ने जल संसाधन मंत्री रावत का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि रावत में विकास का संकल्प है, संवेदनशीलता है। उनका लक्ष्य है, हर गांव, हर घर तक शुद्ध पेयजल, जो संभव हो रहा है उनकी प्रतिबद्धता से।

image

इन क्षेत्रों में घरों में नल के माध्यम से पहुंचेगा जल
जल जीवन मिशन के अंतर्गत अब रूपनगढ़ व अजमेर उपखंड के गांवों में घर-घर नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा। इसका वर्क ऑर्डर जारी किया गया है। इस परियोजना से बीसलपुर बांध का पानी जल जीवन मिशन के अंतर्गत भदूण, पालडी भोपतान, काठोदा, परासोली, मोखमपुरा, पडांगा, अमरपुरा, पवारों की ढाणी, केरिया की ढाणी, भिलावट, गुढा, करडला, आउ, सिनोदिया, शिवनगर, बकरवालिया, झाग, जाखोलाई, किशनपुरा, कोटडी, उजोली, खाजपुरा, भैरवाई, जाजोता, मानपुरा, निटूटी, दरदूण्ड, नवा, राजपुरा, रघुनाथपुरा, कल्याणीपुरा, रामगढ, करकेडी, तित्यारी, पींगलोद, चकपींगलोद, सिणगारा, बांसडा, थल, सिंगला, मोतीपुरा, पालडी पाठनान, रोडावास, सागरमाला, नोसल, अरडका, होशियारा, मगरी, जाटली, सराणा, भवानीखेडा, मानपुरा, ऊंटडा, मगरा, रामनेर ढाणी, होशियावास, बबाईचा के ग्रामीणों के घर नल के माध्यम से पहुंचाया जाना है।

PC:dipr.rajasthan,etvbharat,mttvindia
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now