इंटरनेट डेस्क । हमारे देश में ज्योतिष शास्त्र को काफी अहमियत दी जाती है। कहीं ऐसे परिवार हैं जिनमें सदियों से लेकर बच्चों के नाम रखे जाने तक में ज्योतिष शास्त्र का खुले तौर पर प्रयोग किया जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ज्योतिष शास्त्र और हस्तरेखा शास्त्र के माध्यम से आप कैसे किसी व्यक्ति के चरित्र और भाग्य का पता लगा सकते हैं। हाथ की रेखाओं से जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव से लेकर विद्या और धन की स्थिति का भी पता लगाया जाया जा सकता है।
हाथ में अगर बनेंगे ये निशान
त्रिकोण निशान
हस्तरेखा विशेषज्ञों का मानना है कि यदि आपके हाथ में त्रिकोण का निशान बन रहा है तो उसे धन के लिए काफी शुभ माना जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार ऐसे लोगों के पास पैसे की कमी नहीं होती और हमेशा आकस्मिक धन लाभ का योग बना रहता है।
मणिबंध रेखा
अगर किसी व्यक्ति के चलाई पर भाग्य रेखा कहीं नहीं टूटते हुए सीधे शनि पर्वत तक पहुंचती है तो फिर ऐसे व्यक्ति को बहुत भाग्यशाली माना जाता है। हस्तरेखा शास्त्र के जानकारी मानते हैं कि ऐसा व्यक्ति अच्छे कर्म करने वाला होता है और उसकी जीवन में स्थिरता आता है।
मछली का निशान
अगर किसी व्यक्ति की हाथ की रेखाओं में मत्स्य का रूप नजर आता है तो इसे भी काफी शुभ माना जाता है। हस्तरेखा की जानकार मानते हैं कि इस तरह के व्यक्ति न सिर्फ अपने करियर में आगे बढ़ते हैं बल्कि इन्हें समझ में भी बहुत मान सम्मान मिलता है।
PC : Jagran
You may also like
छोटे से मियां जी को दूल्हा बनाकर मुस्लिमों ने तो खेल कर दिया, नहीं देखा होगा खतना का ऐसा खतरनाक Video ˠ
भीड़भाड़ वाली सड़क पर महिला ने अचानक खोल दिया कार का दरवाज़ा, फिर जो हुआ, सोचने पर हो जाएंगे मजबूर ˠ
टाइम ट्रैवलर का दावा: 3000 साल बाद पृथ्वी कैसी होगी?
बॉलीवुड की वो अश्लील फिल्में जो हुईं बैन, आज भी लोग चोरी-छिपे देखते हैं ये फिल्म,,,․ “ > ˛
क्रिकेट खेलते Heart Attack से मौत, जानिए कौन सी चीजें दिल को बनती हैं कमजोर?? ˠ