इंटरनेट डेस्क। अमेरिका ने एक बार फिर से रूस को लेकर भारत को बड़ी धमकी दी है। अब अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन में शांति वार्ता विफल होने पर भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी गई है। अमेरिका की ओर से भारत पर पहले ही 50 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया जा चुका है। अमेरिका की ओर से टैरिफ की नई दरें 27 अगस्त से लागू की जाएंगी। खबरों के अनुसार, अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने अब भारत को चेतावनी दी है। उन्होंने इस संबंध में बोल दिया कि वॉशिंगटन भारत पर सेकेंडरी टैरिफ बढ़ा सकता है।
अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि यह फैसला शुक्रवार को अलास्का में होने वाली ट्रंप और पुतिन की बैठक के नतीजे पर निर्भर करेगा। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि हमने भारतीयों पर रूसी तेल खरीदने के लिए सेकेंडरी टैरिफ लगाए हैं। अगर बैठक में बात नहीं बनी, तो ये टैरिफ या पाबंदियां और बढ़ सकती हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया था ये आरोप
आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर रूस से तेल और हथियार खरीदने को लेकर पहले से लागू 25 प्रतिशत टैरिफ के अलावा 25 प्रतिशत पेनल्टी लगाने का ऐलान किया गया था। डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध को फंडिंग करने का आरोप लगाया था।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध में सीजफायर कराने का आपनी ओर से हरंसभव प्रयास कर रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को अलास्का में डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के बीच अहम वार्ता होनी है। इस वार्ता पर दुनियाभर की नजरें होंगी।
PC:meta mk
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
श्री कृष्ण जन्माष्टमी: ऐसे करें नंदलाल की पूजा, इन मंत्रों के जप से करें प्रसन्न
बॉडी फिट और पेट अंदर चाहिए? तो रामदेव कीˈ तरह बदल डालिए ये 5 खाने की आदतें 59 में भी फौलाद बन जाएगा शरीर
10 किलोमीटर दूर ट्रांसफर, नाराज होकर पहुंची हाईकोर्ट, अब जज ने कर दिया 100 किमी दूर ट्रांसफर
फार्म हाउस के अंदर बंद थे 18 लड़के और 10 लड़कियां, बाहर लगी हुई थी लग्जरी गाड़ियों की लाइन, अचानक पहुंच गई पुलिस
आजादी का नया रंग, आज कॉन्सेप्ट मॉडल, AI स्कूटर से उठेगा पर्दा, महिंद्रा से लेकर ओला की बड़ी प्लानिंग