इंटरनेट डेस्क। जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल एमएसमएस में देर रात एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां ट्रॉमा सेंटर में आग लगने से आठ मरीजों की मौत हो गई हैै। यह घटना रविवार आधी रात की है, रिपोर्ट के मुताबिक पांच मरीज झुलस गए हैं, आईसीयू में आग इतनी भीषण की पूरा विभाग राख के मलबे में ढेर हो गया। आग की सूचना मिलते ही सीएम भजनलाल शर्मा खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
एसएमएस थाना पुलिस ने बचाया
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल वेदवीर सिंह, हरि मोहन और ललित ने 10 से ज़्यादा मरीजों और परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला, मरीजों को बाहर निकालते निकालते ये जवान खुद बेसुध हो गए, कई पुलिसकर्मियों को भी अब सांस में दिक्कत हो रही है। खबारों की माने तो जिस आईसीयू में आग लगी उसमें 11 मरीज भर्ती थे, आईसीयू और सेमी आईसीयू में भर्ती 18 मरीज दूसरे आईसीयू में शिफ्ट किए हैं।
सीएम खुद पहुंचे
खबरों की माने तो घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद अस्पताल पहुंचे, उन्होंने वहां स्थिति का जायजा लिया, ट्रॉमा सेंटर के प्रमुख अनुराग धाकड़ ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई, आईसीयू में 24 मरीज भर्ती थे, इसमें से अधिकतर मरीजों को बचा लिया गया है, धाकड़ ने बताया कि आईसीयू में भर्ती मरीजों ने हालत बहुत नाजुक थी, अधिकतर मरीज कोमा में थे।
pc- amar ujala
You may also like
7 अक्टूबर: खून और संघर्ष की कहानी, इतिहास के पन्नों पर छपी वो तारीख जिसे दुनिया भूलना चाहती है
उत्तर प्रदेश को वैश्विक फूड बास्केट बनाना हमारा संकल्प : सीएम योगी
क्या मोहित मालिक ने भगवान शिव का किरदार निभाने का फैसला खुद किया या उन्हें चुना गया?
किराए के कमरे में रहता था शख्स,` पीछे-पीछे आई पत्नी, रूम का नजारा देख हुई बेहोश
दुखी लोगों के साथ सोकर सुकून देती` है उन्हें ये महिला, एक घंटे के लेती है इतने रुपए