इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की 16वीं विधानसभा का चौथा सत्र 1 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इस बार का मॉनसून सत्र के पूरेे हंगामेदार रहने के संकेत पहले ही मिलने लगे हैं। मीडिया रिपाटर्स की माने तो सदन की शुरुआत से पहले हुई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने बहिष्कार कर माहौल गरमा दिया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग समेत सत्ता पक्ष के प्रमुख नेता शामिल हुए, लेकिन कांग्रेस की ओर से कोई भी सदस्य बैठक में नहीं पहुंचा, विपक्ष के इस रुख ने साफ कर दिया कि सत्र के दौरान तीखे विवाद देखने को मिल सकते हैं।
खबरों की माने तो नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बैठक का बहिष्कार करने की वजह सोशल मीडिया पर साझा की। जूली ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की मंशा शुरू से ही विधानसभा की कार्यवाही को सीमित रखने की रही है, उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष लंबे सत्र के पक्ष में हैं, लेकिन सरकार चाहती है कि कम दिनों में सत्र खत्म कर दिया जाए ताकि सवाल-जवाब और जवाबदेही से बचा जा सके।
pc- patrika news
You may also like
टीम इंडिया में रोहित शर्मा-विराट कोहली के भविष्य पर इरफान पठान की दो टूक, कहा “गौतम गंभीर, अजीत अगरकर को जानता हूं”
25 हजार रुपए का इनामी हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
मोहन भागवत का 'हिंदू राष्ट्र' वाला बयान कोई नई बात नहीं: अधीर रंजन चौधरी
वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन हादसे की जांच कमेटी गठित, दो हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
कुली: द पावरहाउस का बॉक्स ऑफिस सफर खत्म, 30 करोड़ का आंकड़ा पार