अगली ख़बर
Newszop

Vaastu Shastra: बनवाने जा रहे हैं नया घर तो फिर रखें इन बातों का ध्यान, मिलता हैं इसका...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा की वास्तु नियम हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होते है। नया घर बनावाने को लेकर इन नियमों को बहुत ध्यान में रखना पड़ता है। ऐसे में आपको घर में वास्तु के कुछ उपायों का खास ध्यान रखना चाहिए। खासकर मुख्यद्वार, पिलर, फर्श, बाॉथरुम, प्लाट के आकार आदि को लेकर।

किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

घर का मुख्य द्वार पूरे घर में सबसे बड़ा होना चाहिए। इससे बड़ा कोई भी द्वार नहीं होना चाहिए। इसके अलावा आपको घर में मुख्य द्वार हाई क्वालिटी वाली लकड़ी से बना होना चाहिए और घर के अन्य दरवाजों से ऊंचा होना चाहिए।

पिलर की संख्या
घर में पिलर बना रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि पिलर या कॉलम की संख्या सम होनी चाहिए, विषम संख्या में पिलर ना बनवाएं। घर में पर्याप्त जगह खिड़की और दरवाजे बनवाएं। घर में धूप और हवा अच्छे से आनी चाहिए।

pc- tv9

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें