इंटरनेट डेस्क। ट्विंकल खन्ना और काजोल का अभी एक शो चल रहा हैं और उसका नाम हैं टू मच, इस शो में सलमान खान और आमिर खान आए। इस दौरान चारों एक्टर्स ने खूब सारे सवाल जवाब किए। इतना ही नहीं इन्होंने एक-दूसरे को लेकर कई शॉकिंग कमेंट्स भी दिए हैं। ट्विंकल ने तो सलमान के खुद को एटरनल वर्जिन कहने का मजाक भी बनाया।
जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि सलमान और आमिर में कुछ भी सेम नहीं है सरनेम को छोड़कर। सलमान के वर्जिन वाले स्टेटमेंट पर ट्विंकल ने कहा कि सलमान खान खुद को एटरनल वर्जिन बोलते हैं। सलमान इस पर हामी भी भरते हैं फिर बोलते हैं कि कैसे आमिर की वहीं कई बार शादी हो चुकी है। बता दें कि यह पहली बार नहीं जब सलमान ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ऐसा बोला हो।
2013 में कॉफी विद करण शो में सलमान ने खुद को वर्जिन कहा था। उन्होंने यह भी कहा था कि मैंने खुद को उसके लिए बचा रखा है जिससे शादी करूंगा। सलमान कहते हैं अपने भाई, बहन, मां, पापा या फैमिली के लिए रोना ठीक है, लेकिन इसलिए नहीं रोना क्योंकि गर्लफ्रेंड छोड़कर चली गई।
pc- aaj tak
You may also like
Dhruv Jurel Celebration: ध्रुव जुरेल ने शतक ठोक किसे दी अनोखी सलामी? बंदूक की तरह उठाया बल्ला, जानें क्या है इस जश्न का मतलब
बेरोजगारी भत्ता योजना 2025: बिना नौकरी के हर महीने ₹2500, जानें आवेदन का आसान तरीका!
VIDEO: क्या पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति ज़िंटा ने किया WWE में डेब्यू? वायरल वीडियो की सच्चाई आई सामने
अपना घर आश्रम, बेदला में राधा कृष्ण मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन संपन्न
Gold Price Today : हिला ग्लोबल मार्केट सोना हुआ सस्ता, चांदी की चमक बढ़ी