अगली ख़बर
Newszop

Narak chaturdashi: नरक चतुर्दशी कल, जाने दीपदान का शु भ मुहूर्त, जाने इस दिन कितने दीपक जलाना माना गया हैं शुभ

Send Push

इंटरनेट डेस्क। आज देशभर में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। इसके बाद यानी कल चतुर्दशी तिथि को नरक चतुर्दशी का त्योहार मनाया जाता है। नरक चतुर्दशी को छोटी दिवाली, रूप चौदस या छोटी दीपावली के नाम से जाना जाता है। यह त्योहार दीवाली से ठीक एक दिन पहले आता है। इस बार छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी 19 अक्टूबर 2025, रविवार को है।

क्या होता है इस दिन
इस दिन गणेश-लक्ष्मी की पूजा करने के साथ कुछ जगहों पर सूर्यास्त के बाद यम के नाम का दीपक जलाने की परंपरा है। जबकि कुछ लोग धनतेरस के दिन यम दीपक जलाते हैं। छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी के दिन यम दीपक के साथ कुल 14 दीये जलाना शुभ माना गया है। इन दीयों को पूजा घर, किचन, तुलसी के पास, मुख्य द्वार, छत, बाथरूम व पानी के स्थान समेत घर के अलग-अलग स्थानों पर रखना चाहिए।

नरक चतुर्दशी दीप दान का शुभ मुहूर्त 2025
नरक चतुर्दशी पर दीप दान के लिए शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 47 मिनट से शाम 06 बजकर 13 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा दीप दान के लिए शुभ मुहूर्त शाम 05.47 से शाम 07.03 बजे तक रहेगा।

pc-dreamstime.com

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें