इंटरनेट डेस्क। गर्मियाें का मौसम चल रहा हैं और हर किसी का मन घूमने जाने का होता है। ऐसे में आप भी अगर घूमने जाने की तैयारी कर रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए है। आज हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जो भारत का मिनी कश्मीर भी कहलाती है। ऐसे में जानते हैं की आप कहा जा सकत है।
मुनस्यारी
मुनस्यारी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित एक छोटा-सा हिल स्टेशन है, जो समुद्र तल से लेवल से लगभग 2,200 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है। यह जगह पंचचूली माउंटेन रेंज और नंदा देवी पर्वत के मनमोहक नजारों के लिए मशहूर है। यहां की शुद्ध हवा, बर्फ से ढके पहाड़ और घने जंगल इतने पसंद आएंगे की आपका वापस आने का मन नहीं करेगा।
मई-जून में क्यों जाएं मुनस्यारी?
मई-जून के महीनों में मुनस्यारी का मौसम काफी सुहाना होता है। इस समय यहां का तापमान 10 डिग्री से 25 डिग्री के बीच रहता है, जो घूमने और ट्रेकिंग के लिए परफेक्ट है।
You may also like
नए युग में चीन-रूस चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने के बारे में संयुक्त वक्तव्य
धन्यवाद वीर सैनिकों… अदा शर्मा से वरुण धवन तक, सेलेब्स ने की भारतीय सेना की प्रशंसा
एयर इंडिया ने तेल अवीव से आने-जाने वाली उड़ानें 25 मई तक की निलंबित
एयर डिफ़ेंस सिस्टम क्या होता है? भारत और पाकिस्तान के पास कौन से एयर डिफ़ेंस सिस्टम हैं?
India-Pakistan War : नापाक पाकिस्तान कह रहा है उसने हमला नहीं किया…; भारतीय सेना ने प्रत्यक्ष प्रमाण दिखाए