Joke 1:
बेगम- क्या चाँद ला सकते हो..!!??
मियाँ…कमरे मे गए और कुछ चीज छिपा कर लाये
और बेगम से कहा आँखे बंद करो ।
और वो चीज़ बेगम के हाथो में रख दी। फिर आँखे
खोलने को कहा।
बेगम की आँखों में आंसू थे।
क्योकि उनके हाथो में एक आइना था जिसमे बेगम का
चेहरा नज़र आ रहा था।
बेगम- या खुदा…
आप मुझे चाँद सा समझते हो..!!
मियाँ… बोले: नहीं मैं तो आपको सिर्फ ये समझा रहा
था !!
जिस मुँह से चाँद मांग रही हैं वो सुरत कभी आईने में
भी देख लिया करो!
फिलहाल मियाँ हास्पिटल में हैं।
Joke 2:
गर्लफ्रेंड: मेरा मोबाइल माँ के पास
रहता है।
बॉयफ्रेंड: अगर पकड़ी गई तो?
गर्लफ्रेंड: तुम्हारा नंबर, ‘बैटरी लो
नाम से रखा है। जब भी तुम्हारा फोन
आता है तो माँ कहती है,
‘लो चार्ज कर लो।”
बॉयफ्रेंड अभी भी कोमा में है!
Joke 3:
पत्नी: उठो सुबह हो गई,
पति: आंख नही खुल रही है, ऐसा
कुछ बोलो कि नीद गायब हो जाए।
.
पत्नी: रात में जिस जानू से चैट कर रहे थे, वो मेरी दूसरी ID है।
अब बेचारे पति को 3 दिन से नीद नही आ रही है।
Joke 4:
शिष्य – गुरूजी, ऐसी पत्नी को क्या कहते हैं
जो गोरी हो, लंबी हो, सुन्दर हो, होशियार हो,
पति को समझती हो
कभी झगड़ा नहीं करती हो ?
गुरूजी – उसे मन का वहम कहते हैं
बेटा.. मन का वहम !…
Joke 5:
चेला – बाबा, दाहिने हाथ में खुजलाहट है।
बाबा – वत्स, लक्ष्मी आने वाली हैं।
चेला – दाएं पैर में भी खुजलाहट है।
बाबा – यात्रा योग बन रहा
चेला – पेट पर भी खुजलाहट
है।
बाबा – उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी
चेला – गर्दन पर भी खुजलाहट है।
बाबा – दूर हट, तुझे खुजली की बीमारी है
You may also like

सतीश शाह और असरानी का 31 साल पुराना वीडियो, फिल्म में साथ किया था काम, फैंस का फटा कलेजा- एक हफ्ते के अंदर...!

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ की भारतीय मूल के खिलाड़ी राम भक्त से हाथ मिलाने की तस्वीर हुई वायरल, लोग बोले- अब डिनर के लिए आटा मंगेगा

दिल्ली फिर बदलने वाला है मौसम का मिजाज, हल्की बारिश की संभावना...जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

आज का मौसम 26 अक्टूबर: बंगाल की खाड़ी में बन रहा खतरनाक चक्रवाती तूफान, जानिए दिल्ली, यूपी-बिहार का हाल

Harry Brook ने रच डाला इतिहास,महारिकॉर्ड बनाने वाले इंग्लैंड के छठे क्रिकेटर बने




