इंटरनेट डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 2 नवंबर को दोनों टीमें वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में उतरेंगी, भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है, जबकि अफ्रीका ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताबी मुकाबले के लिए जगह पक्की की है।
रद्द हुआ मुकाबला तो क्या होगा?
वर्ल्ड कप 2025 में कई मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं, नवी मुंबई में भी कई मैच बारिश की वजह से प्रभावित हो चुके हैं, ऐसे में 2 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अगर बारिश की वजह से खेल बाधित होता है तो मुकाबला 3 नवंबर को खेला जाएगा, फाइनल के लिए 3 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है, अगर 3 नवंबर को भी बारिश की वजह से खेल नहीं हो पाता है और नतीजा नहीं निकलता है तो अंक तालिका में ज्यादा पॉइंट्स वाली टीम को विजेता
घोषित कर दिया जाएगा।
क्योंकि अंक तालिका में साउथ अफ्रीका के पास 10 अंक है, जबकि भारत के पास 7 अंक है, इसलिए साउथ अफ्रीका वर्ल्ड चौंपियन बन जाएगी। एक्यू वेदर की रिपोर्ट्स के अनुसार 2 नवंबर को नवी मुंबई का तापमान 31 डिग्री रहेगा, जबकि बारिश की संभावना 25 प्रतिशत है।
pc- .insidesport.in
You may also like

बाढ़ˈ के पानी में खेलना मासूम को पड़ा महंगा होने लगी उल्टियाँ कोमा में जा पहुंचा﹒

Bihar Election 2025: मैं लालू यादव का बेटा हूं.. मोकामा की भाषण में तेजस्वी ने दुलारचंद का नाम तक नहीं लिया

इनˈ आठ निशान में कोई एक भी है आपकी हथेली पर तो चमक जाएगी किस्मत﹒

बहनों को केवल 10 हजार नहीं 2 लाख देगी NDA, एमपी के CM मोहन ने बिहार के मधुबनी में दिया बड़ा भरोसा

IND vs AUS: जब बुमराह जैसा... अर्शदीप सिंह को क्यों मिलते हैं ज्यादा विकेट, प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद खुल खोला राज





