इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम जून में इंग्लैंड का दौरा करने जा रही हैं और ऐसे में चर्चा हैं की बोर्ड ने एक बार फिर से रोहित शर्मा पर भरोसा जताया हैं और चर्चा हैं की टीम उनके ही नेतृत्व में इंग्लैंड का दौरा करेगी। बताया जा रहा हैं की रोहित जून में होने वाले इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारतीय क्रिकेट टीम के सेलेक्टर्स ने 35 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है, ये सभी खिलाड़ी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारत ए के इंग्लैंड दौरे का हिस्सा हो सकते हैं। यह दौरा आईपीएल 2025 के खत्म होने के एक सप्ताह बाद शुरू होगा।
इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए साइकल के अभियान की भी शुरुआत होगी। रोहित इस दौरान इंडिया ए की टीम के साथ ट्रेवल कर सकते हैं, बोर्ड का मानना है कि इंग्लैंड का दौरा चुनौती से भरा होगा और इसके लिए एक मजबूत कप्तान की जरूरत होगी।
pc- britannica.com
You may also like
अहमदाबाद में एसआरएच के सामने जीत की चुनौती, गुजरात टाइटंस की नजर प्लेऑफ में जगह बनाने पर (प्रीव्यू)
विराट ने 'लाइफ पार्टनर' अनुष्का को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, बोले- 'तुम मेरी सब कुछ'
पानी प्रकृति का उपहार है, इस पर राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण : सीएम नायब सिंह सैनी
जाति-जनगणना का क्रेडिट पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार को जाता है : राजीव रंजन
'श्रेयस अय्यर अपने गेम को अगले लेवल पर ले गए हैं'- हेड कोच पोंटिंग का बड़ा बयान