इंटरनेट डेस्क। भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान आया है। उन्होंने भारत और पाकिस्तान से लड़ाई रोकने की अपील करते हुए उन्हें मदद की पेशकश की। व्हाइट हाउस में ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं चाहता हूं कि वे रुकें” एएफपी ने यह जानकारी दी, उन्होंने कहा कि अमेरिका के दोनों देशों के साथ दोस्ताना संबंध हैं और वह चाहते हैं कि तनाव बातचीत और कूटनीति के माध्यम से सुलझे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप ने आगे कहा और अगर मैं कुछ भी मदद कर सकता हूं, तो मैं वहां रहूंगा” ट्रंप की यह टिप्पणी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के उस बयान के तुरंत बाद आई, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान और पीओके में भारत के नौ आतंकवादी ठिकानों पर हमले के बाद पलटवार करने की कसम खाई थी।
गौरतलब है कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए बुधवार अल सुबह पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे, जिनमें बहावलपुर का जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है।
pc- BBC
You may also like
बीसीसीआई धर्मशाला में बी प्राक की प्रस्तुति के साथ भारतीय सशस्त्र बलों को सलाम करेगा
राजस्थान में शादी की खुशियों में पसरा मातम! बारात ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 5 की मौत और 25 से अधिक घायल
हमारे प्रधानमंत्री ने कौटिल्य के दर्शन को व्यवहार में उतारा है : उपराष्ट्रपति धनखड़
प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी आरसीबी, एलएसजी के लिए आखिरी मौका
लोकल स्टार्टअप और एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए सरकार और हाफेल इंडिया ने समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर