इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिली है। लगातार हो रही तेज बारिश का दौर थम गया है। ऐसे में राजस्थान में मानसून की सुस्ती के चलते प्रदेश में एक बार फिर उमस और गर्मी बढ़ती जा रही है, सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए रहे, लेकिन कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। जिससे लोग गर्मी और उमस से बेचैन रहे। बीते 24 घंटों में प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश कोटा जिले के दीगोद क्षेत्र में दर्ज की गई।
बदलेगा मौसम
मौसम केंद्र जयपुर की माने तो बारिश का दौर धीमा पड़ गया है, हालांकि 7 और 8 अगस्त को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके असर से बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान फलोदी में 37.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजस्थान में सुस्त हुआ मानसून
मौसम केंद्र, जयपुर की माने तो मानसून ट्रफ लाइन अपनी सामान्य पोजिशन से उत्तर दिशा की तरफ शिफ्ट हो गई है। इस कारण राज्य में मानसून कमजोर हो गया है। इससे बारिश का दौर धीमा पड़ गया, जिसके कारण आगामी दो-तीन दिन राज्य के उत्तर-पूर्वी भागों में मध्यम और कहीं-कही तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में आगामी चार-पांच दिन छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने एवं अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है।
pc- hindustan
You may also like
उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही, 50 से ज़्यादा लापता और चार की मौत, चश्मदीदों ने क्या बताया
Health Tips- शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर दिखाई देते हैं ये लक्षण, जानिए इनके बारे में
छात्रसंघ चुनाव भविष्य के राजनेता तैयार करने के लिए बेहद जरूरी: Ashok Gehlot
Result 2025- इस दिन जारी हो सकता हैं हरियाणा बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट, ऐसे करें चेक
Result 2025- CBSE ने जारी किया 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 परिणाम, जानिए कैसे करें चेक