इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान के मुरीदके शहर में सोमवार को पाकिस्तानी रेंजर्स और पाकिस्तानी पुलिस ने मिलकर बड़ा नरसंहार किया है। खबरों की माने तो महज तीन घंटे में 280 से ज़्यादा लोगों की जान ले ली, इस नरसंहार में 1900 से ज़्यादा निहत्थे लोग गोली लगने से घायल हो गए।
क्या हुआ था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ये गोलीबारी पाकिस्तानी रेंजर्स और पाकिस्तानी पुलिस ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शेखपुरा जिले में पड़ने वाले मुरीदके शहर में की, जहां तहरीक ए लब्बैक पाकिस्तान नाम के कट्टरपंथी संगठन का काफिला इस्लामाबाद की तरफ अमेरिका और इजरायल का विरोध करने के लिए जाने वाला था और लाहौर से निकला था। भारतीय समयानुसार तड़के करीब 4 बजे पाकिस्तानी रेंजर्स और पुलिस ने टीएलपी के हजारों कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद जाने से रोकने के लिए पहले स्मोक ग्रेनेड फेंके और फिर हजारों प्रदर्शनकारियों पर सुबह 9 बजे तक गोलीबारी की।
खबरों की माने तो पाकिस्तानी रेंजर्स और पुलिस ने मिलकर टीएलपी के मंच को भी आग के हवाले कर दिया, टीएलपी का ये भी दावा है कि पुलिस और रेंजर्स की गोलीबारी में उसके प्रमुख मौलाना साद हुसैन रिज़वी को भी गोली लगी है और गोली लगते ही वो मंच से गिर पड़े।
pc- abp news
You may also like
रिकॉर्ड 277 रन का टारगेट, पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका को चमत्कार की जरूरत
क्रूरता और अपराध के जंगल में तब्दील हो रहा पश्चिम बंगाल: मुख्तार अब्बास नकवी
विश्व ग्रामीण महिला दिवस : अन्नदाता ही नहीं, समाज की शिल्पकार हैं ग्रामीण महिलाएं
क्या आपके पैन कार्ड में यह QR कोड है? नहीं है, तो आज ही बदलें, वरना हो सकती है मुश्किल
आपकी जिंदगी आसान करने आया UPI का नया नियम, अब सारे पेमेंट और ऑटोपेमेंट दिखेंगे एक ही जगह