इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचेंगे। वे वहां 23 अप्रैल तक रहेंगे। पीएम मोदी को इस यात्रा का न्योता क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने दिया है। 2016 और 2019 के बाद पीएम मोदी की ये सऊदी अरब की तीसरी यात्रा है। इसके पहले पीएम मोदी यहा की दो बार यात्रा कर चुके है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार दोपहर जेद्दा पहुंचेंगे। यह जेद्दा की किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा 40 वर्षों में पहली यात्रा होगी। मंगलवार को पहले दिन भारत और सऊदी अरब कम से कम छह सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, कुछ अन्य समझौतों को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत चल रही है, सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद के साथ बैठक में हज से संबंधित मुद्दों, विशेष रूप से भारतीय तीर्थयात्रियों के कोटे को लेकर चर्चा करेंगे।
pc- aaj tak
You may also like
हरिद्वार में वैश्य समाज ने किया वैश्य बंधु महासभा का गठन
बुरा समय आने से पहले छिपकली देती हैं ये संकेत, जरूर जानें वरना बहुत पछताएंगे ι
'एसआईएएम-केवीएस रोड सेफ्टी ऑनलाइन एजुकेशन प्रोग्राम' विकसित भारत के लिए एक मेगा कार्यक्रम : सियाम
21 तोपों की सलामी और बॉलीवुड देशभक्ती गाना, प्रधानमंत्री मोदी का जेद्दा में भव्य स्वागत
राजस्थान : भीम उप जिला चिकित्सालय में नसबंदी के बाद महिला की मौत, परिजनों और ग्रामीणों का धरना, पुलिस तैनात