इंटरनेट डेस्क। छात्राओं से यौन उत्पीड़न के आरोपी चैतन्यानंद को लेकर हर दिन कोई ना कोई नया खुलासा होता है। ऐसे में अब एक और नई बात सामने आई हैं और वो ये कि चैतन्यानंद का दावा है कि उसके पास शिकागो यूनिवर्सिटी से एमबीए और पीएचडी की डिग्री हैं। उसका यह भी दावा है कि वह रामकृष्ण मिशन से जुड़ा रहा है।
लगा हैं आरोप
मीडिया रिपोटर्स की माने तो चैतन्यानंद सरस्वती पर दिल्ली के वसंतकुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट का कुलाधिपति रहते हुए 19 छात्राओं से छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का आरोप है। दिल्ली पुलिस ने चैतन्यानंद की एक बीएमडब्ल्यू कार जब्त की है। एक पीड़िता ने दावा किया है कि चैतन्यानंद उसे इसी बीएमडब्ल्यू कार में ऋषिकेश ले गया और उसका यौन उत्पीड़न किया। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि चैतन्यानंद गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपना हुलिया बदल रहा है।
वॉशरूम में हिडन कैमरा लगा था
इस मामले में पुलिस के अफसर ने यह भी दावा किया कि चैतन्यानंद अपने मोबाइल फोन पर गर्ल्स हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देख सकता था। उसने वॉशरूम में हिडन कैमरा लगाया हुआ था। चैतन्यानंद ने सीसीटीवी सबूत को खत्म करने की कोशिश की और संस्थान के डीवीआर सिस्टम से भी छेड़छाड़ की। दिल्ली पुलिस के अफसर ने बताया कि पीड़ित छात्राओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें अक्सर चैतन्यानंद के कार्यालय में बुलाया जाता था।
pc- politicswala.com
You may also like
दीपोत्सव : एक दीया राम के नाम' पहल से जुड़ेगा देश-विदेश का हर भक्त
रात में सोने से पहले दूध` के साथ करले आप भी इस चीज का सेवन, नहीं करना पड़ेगा पत्नी के सामने सिर नीचा
सुबह के समय हार्ट अटैक का` खतरा सबसे ज्यादा! सुबह 7-11 बजे के बीच शरीर में होते हैं बड़े बदलाव, जानें उपाय
उबला अंडा या आमलेट.. जानें स्वास्थ्य` के लिए किसका सेवन करना है बेहतर
इस से कम हो स्पर्म काउंट,` तो पुरुषों में बढ़ जाती है इनफर्टिलिटी की समस्या, नहीं कर पाते बच्चे पैदा!